Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

अय्याश दादी का पोते संग अफेयर, कर डाली तीसरी शादी, पति बोला- अब तो तेहरवी..

तापपुर बेलवरियां गांव में 53 वर्षीय इंद्रावती ने 25 वर्षीय पोते संग घर से भागकर तीसरी शादी रचा दी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इंद्रावती ने पहले दो पतियों को खोया, फिर चंद्रशेखर से शादी की थी, लेकिन अब उसने पोते को अपना जीवनसाथी चुन लिया

अय्याश दादी का पोते संग अफेयर, कर डाली तीसरी शादी, पति बोला- अब तो तेहरवी..

बीते दिनों सास के दामाद के साथ भागने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां, दादी अपने सगे पोते के साथ भाग गई। इतना ही नहीं, दोनों ने शादी भी रचा ली। जिसने भी इसके बारे में सुना वो हैरान रह गया। दादी का कहना है, वह अपने पोते से प्यार करती है और उसी के साथ रहेगी लेकिन दादी के पति का दर्द झलक रहा है, वह बार-बार कह रहा है, बस एक बार मेरे सामने ला दो। जीते जी इसकी तेहरवी करूंगा। 

दादी संग पोते का प्रेम-प्रसंग 

जानकारी के अनुसार, 53 साल की इंद्रावती अपने परिवार के साथ प्रतापपुर बेलवरियां गांव में रहती है। यहां पर उसका 25 साल के पोते से अफेयर शुरू हो गया। बताया जा रहा है, इंद्रावती खुद चार बच्चों की मां है लेकिन वह प्यार में इतनी अंधी हो गई कि उनसे ना तो बच्चों की परवाह की और न ही परिवार की। दोनों बहाना बनाकर घर से गायब हो गए। जब कई दोनों घर से बाहर नहीं आए तो परिवारवालों को शक हुआ। इंद्रावती का पति भी है जिसका नाम चंद्रशेखर है। पत्नी की इस हरकत से वह टूट चुका है। मीडिया से बात करते हुए इंद्रा मेरे लिये मर चुकी है। उसे जहां जाना है चली जाए। बच्चे मेरे हैं तो परवरिश भी मैं करूंगा लेकिन इसके साथ नहीं रहूंगा। उसे शर्म नहीं आईं इनके साथ भागने में। 

दादी ने की तीसरी शादी

इंद्रावती की पोते के साथ तीसरी शादी रचाई है। पहले पति की मौत के बाद उसने 20 साल पहले चंद्रशेखर से शादी रचाई थी। बच्चों की परवरिश के लिए चंद्रशेखर घर से बाहर रहता था, हालांकि 10 पहले उसे पता चला पत्नी कहीं हो गई है। गांव का एक लड़का भी गायब है, जो उसका पोता लगता था। जब सच्चाई खुली तो सभी के होश फाख्ता हो गए, इंद्रावती का लड़के के साथ प्रेम-संबंध थे। इंद्रा का पहले पति से एक बच्चा तो दूसरे पति से तीन बच्चे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। चंद्रशेखर ने बताया, पत्नी उससे सीधे मुंह बात भी नहीं करती थी। दोनों के बीच इसे लेकर झगड़ा भी हुआ था। 

परिवार को मारने की रची थी साजिश

पीड़ित चंद्रशेखर का आरोपी है, उसका पत्नी पूरे परिवार को मारना चाहती थी लेकिन इसमें जब वह सफल नहीं हो पाई तो उसने भागने का रास्ता चुना। इसके लिए वह बाजार से काम कहने की बात कहकर घर से निकली पर लौटी नहीं। मैंने पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस का कहना है, दोनों साथ रहना चाहते हैं इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते। इंद्रावती अपने पोते के साथ तीसरा शादी रचा चुकी है।