"अब कहां हैं किरोड़ी लाल ", 'बाबा' पर क्यों भड़कीं इंदिरा मीणा ? जानें यहां
सवाई माधोपुर में महिला की हत्या से गांव में दहशत, कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने भजनलाल सरकार को घेरा और बाबा किरोड़ी से कार्रवाई की मांग की। पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगे हैं।

जयपुर। प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जनता उम्मीद रखें तो रखे किससे। ये बोल हैं कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के। जो सोमवार को सवाई माधोपुर पहुंचीं। बता दें, यहां पर बीते दिन एक महिला की हत्या कर दी गई थी। इसी सिलसिले में ग्रामीण धरना दे रहे हैं। अब मामले ने राजनीतिक रूप लेना शुरू कर दिया है। मीणा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला। इस दौरान एसपी और पुलिस अधिकारियों से इंद्रा की बहस हो गई।
किरोड़ी लाल मीणा से किया सवाल
इंदिरा मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, वो लोग कहा हैं जो कहते थे। बीजेपी राज में अपराधी अपराध करने से पहले कांपेंगे लेकिन यहां तक खुलेआम दिनदहाड़े महिला की हत्या कर दी गई। अब बाबा किरोड़ी कहा है। मैं तो गुजारिश करती हूं आप आएंगे और लापरवाही करने वाले सभी पुलिसवालों पर कार्रवाई कराएंगे, ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल जाएंगे। हम यहां खड़े होकर केवल मांग कर सकते हैं क्यों सत्ता में वो बैठे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाबा किरोड़ी जल्द ही धरने पर बैठे गांववालों से मुलाकात कर सकते हैं।
आखिर क्या है पूरा मामला ?
बता दें, बीते दिनों सवाई माधोपुर के बामनवास के अंतर्गत आने वाले जाहिर गांव में बदमाशों ने पैर से दो किलो चांदी के कड़े लूटने के लिए महिला की निर्मम हत्या कर दी। पहले तो मृतका का गला रेता और फिर बर्बरता दिखाते हुए इसे दोनों पैर काटे दिए और पास बने कुंड में फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते हुए पुलिस के होश फाख्ता हो गए। बताया जा रहा है, बदमाश चांदी के कड़े लूटना चाहते थे,जब मृतक महिला ने उनसे भिड़ने की कोशिश तो उसे मौत के घाट उतार दिया। पीड़िता का नाम उर्मिला खेड़ा है। जो खेत में काम करने गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार ने तलाश शुरू की। खोजबीन के बाद शव पास के खेत में पड़ा लिया, हालांकि उसके पैर गायब थे। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया जब कुंड में पैर बरामद हुए। व