Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भरतपुर में इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रही रेप पीड़िता, हार कर चुनी मौत की राह, जानिए क्या थी घटना

भरतपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक रेप पीड़िता पहले तो इंसाफ के लिए भटकती रही, लेकिन जब उसको इंसाफ नहीं मिला तो उसने आत्महत्या कर ली।

भरतपुर में इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रही रेप पीड़िता, हार कर चुनी मौत की राह, जानिए क्या थी घटना

भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र में एक रेप पीड़िता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि पीड़िता इंसाफ के लिए पुलिस के चक्कर काटती रही । वहीं जब उसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई तो उसने आत्महत्या कर ली है।

तीन माह पहले दर्ज कराया था मुकदमा

मामले में पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ तीन महीने पहले रेप का मामला दर्ज कराया था। मामलेमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं तीन आरोपियों को रिहा कर दिया गया था। वहीं पीड़िता के पति ने आरोप लगाया है कि नहाते समय पीड़िता का आरोपियों ने वीडियो बनाया था। जिसके बाद उसको ब्लैकमेल कर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। तीनों आरोपी लगातार पीड़िता को परेशान करते रहे थे। जिसके बाद तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि रेप केस में पुलिस ने चालान पेश किया था। तीन आरोपियों का संबंध मामले में नहीं पाया गया, जिसके चलते उनको छोड़ दिया गया था।

बेटे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

महिला के पति ने बताया कि आरोपियों ने महिला को उसके अश्लील वीडियो और फोटो दिखाए। इसके साथ ही उन्होंने धमकी भी दी कि अगर इस बारे में किसी को भी बताया तो उसके बेटे को मार दिया जाएगा। पीड़िता के पति ने कहा कि फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। जब उनका परिवार जयपुर चला गया तो आरोपी भी उनके पीछे जयपुर चले गए । जयपुर के एक होटल में उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया और होटल में भी उसके अश्लील वीडियो बना लिए। वहीं दोबारा भरतपुर लौटते के साथ महिला के साथ फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

दिल्ली में बेचने का था प्लान

पीड़िता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को आरोपी 23 अक्टूबर को साथियों संग गाड़ी में कहीं ले गया। आरोप है कि ये आरोपी पीड़िता को दिल्ली में बेंचना चाहते थे। घटना के बाद 26 अक्टूबर को पीड़िता ने महिला ने उच्चैन थाने में 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस मामले में एक आरोपी को जेल भेजा गया था।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

पूरे मामले पर थाना प्रभारी गिर्राज सिंह में जानकारी देते हुए बताया है कि एक महिला के आत्महत्या करने की खबर मिली थी. शव को आरबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है।