Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बॉयफ्रेंड की गरीबी पर आई रहम, गर्भवती बहू ने चुरा लिए सास के 30 लाख के गहने, प्रेमी को सौंप दिए

Rajasthan Crime News: बारां में गर्भवती बहू ने प्रेमी की गरीबी दूर करने के लिए सास के 30 लाख के गहने चुरा लिए, प्रेमी समेत दोनों गिरफ्तार।

बॉयफ्रेंड की गरीबी पर आई रहम, गर्भवती बहू ने चुरा लिए सास के 30 लाख के गहने, प्रेमी को सौंप दिए
गर्भवती बहू ने चुरा लिए सास के 30 लाख के गहने

राजस्थान के बारां जिले में अंता थाना पुलिस ने एक चौंकाने वाली वारदात का खुलासा किया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। यहां एक बहू ने अपने ही घर को निशाना बनाते हुए करीब 30 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। कारण? अपने गरीब प्रेमी की मदद करना।

पुलिस के मुताबिक, पलायथा निवासी नवीन लक्षकार ने छह महीने पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी हो गई है। शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन पुलिस को घर की बहू वैशाली पर शुरू से ही संदेह था।

वैशाली उस वक्त सात महीने की गर्भवती थी, इसी वजह से पुलिस ने उससे पहले गहराई से पूछताछ नहीं की। लेकिन जब साइबर सेल की मदद से कुछ डिजिटल सबूत हाथ लगे तो पूछताछ में वैशाली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उसने बताया कि उसका प्रेमी शाहरुख उर्फ फतरु, बारां का रहने वाला है और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। वैशाली ने उसके लिए सास के गहनों को चुराने का फैसला लिया। वारदात वाले दिन उसने शाहरुख को घर बुलाया और सारे गहने सौंप दिए।

इतना ही नहीं, वैशाली ने कबूल किया कि वह त्योहारों पर शाहरुख को 20-20 हजार रुपये भी देती थी और अपनी सगाई की अंगूठी समेत अन्य गहने भी उसे दे चुकी है।

अंता पुलिस ने वैशाली और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अब पुलिस शाहरुख के दो दोस्तों सोहेल और शहादत की तलाश कर रही है, जो चोरी के गहनों को ठिकाने लगाने में उसकी मदद कर सकते हैं।