Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सीकर में आधी रात पुलिस कर्मियों पर टूटा कहर, अपराधी की गिरफ्तारी पड़ी महंगी, SHO समेत 11 घायल

Sikar SHO Injured: सीकर में बदमाशों का पुलिस पर हमला, SHO समेत 11 जवान घायल। पुलिस की गाड़ियां तोड़ी गईं, 12 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार।

सीकर में आधी रात पुलिस कर्मियों पर टूटा कहर, अपराधी की गिरफ्तारी पड़ी महंगी, SHO समेत 11 घायल

राजस्थान के सीकर जिले की रात अचानक डरावनी बन गई, जब पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। मंगलवार देर रात अजीतगढ़ थाने की पुलिस, कुख्यात अपराधी महिपाल को पकड़ने के लिए गढ़ टकनेत गांव की डाला वाली ढाणी पहुंची थी। लेकिन पुलिस वहां से अपराधी को नहीं, बल्कि ज़ख्म और घायल साथियों को लेकर लौटी।

जैसे ही टीम ने बदमाश महिपाल को पकड़ने की कोशिश की, गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में हथियारों से लैस दर्जनों लोगों ने पुलिस पर धावा बोल दिया। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट और खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, हमलावरों ने पुलिस की तीन गाड़ियों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

घायल पुलिसकर्मियों को बमुश्किल बदमाशों की भीड़ से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही आरएसी जवानों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। देर रात सीकर एसपी भुवन भूषण यादव खुद गांव पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया। गांव की गलियों में पुलिस की गूंज और खामोश तनाव की तस्वीर ने माहौल को गंभीर बना दिया।

डाला वाली ढाणी पुलिस छावनी में तब्दील हो गई, जहां हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने रातभर मोर्चा संभाले रखा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 12 से अधिक आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया है।