Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Kota News: शादी के सिर्फ 20 महीने बाद महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पति के अफेयर से थी परेशान!

मृतक महिला की शादी महज 20 महीने पहले हुई थी। लड़की के घरवालों का कहना है कि मृतक ज्योति अपने पति के अफेयर से परेशान थी। विवाहिता के मौत के मामले में परिजनों ने बातचीत करने से इंकार कर दिया था।

Kota News: शादी के सिर्फ 20 महीने बाद महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पति के अफेयर से थी परेशान!

राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर शादी के 20 महीने बाद पति के अफेयर से परेशान 28 साल की विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पति से विवाद के बाद कर ली आत्महत्या

ये मामला राजस्थान के कोटा के सिमलिया थाने का है। सिमलिया थाना इलाके के कल्याणपुर रेलवे फाटक पर एक महिला की लाश मिली। शव की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, ज्योति ने बीती रात करीब 1.30 बजे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। सिमलिया थाने के सीआई सुरेश कुमार ने मीडिया को बताया कि परिजनों का कहना है कि ज्योति ने पति-पत्नी के बीच आपसी कलह के चलते महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।

20 महीने पहले हुई थी शादी, अफेयर से थी परेशान

इस मामले से सभी हैरान है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला की शादी महज 20 महीने पहले हुई थी। लड़की के घरवालों का कहना है कि मृतक ज्योति अपने पति के अफेयर से परेशान थी। विवाहिता के मौत के मामले में परिजनों ने बातचीत करने से इंकार कर दिया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिमलिया थाना एसआई सुरेश शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि घटना देर रात की है। ज्योति के ससुर रात डेढ बजे करीब टॉयलेट करने उठे तो उन्हें गेट खुले नजर आए। देखा तो ज्योति कमरे में नहीं थी। उसे आसपास तलाशा। पुलिस को सूचना दी। कल्याणपुरा अंडर पास के पास रेलवे ट्रैक पर ज्योति का शव पड़ा था। 

महिला के भाई ने कहा 6 महीने से चल रहा था अफेयर!

मामले को लेकर ज्योति के भाई नरेंद्र ने शिकायत की है। जिसमें बताया कि ज्योति के पति विकास का गांव की ही किसी लड़की के अफेयर चल रहा है। जिसको लेकर 6 महीने से झगड़ा था, हालांकि समझाने के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन ज्योति पति के अफेयर से तनाव में थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।