Viral Video Karauli Marriage Dispute: दूसरी लड़की से करवा रहे थे शादी, विरोध करने पर काटी मूछ, फिर...
Marriage Dispute in Karauli Rajasthan: यह घटना न केवल समाज में हो रहे शादी से जुड़े विवादों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे व्यक्तिगत असहमति कभी-कभी हिंसा का रूप ले लेती है. पुलिस जांच में अब यह देखना होगा कि आरोपियों पर क्या कार्रवाई होती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं.

Rajasthan Marriage Dispute Incident: राजस्थान के करौली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. नादोती थाना क्षेत्र में एक युवक और उसके परिजनों के साथ बर्बरता का मामला हुआ, जब उन्होंने वधू पक्ष द्वारा दूसरी लड़की से शादी कराने के प्रयास का विरोध किया. इस घटना में वधू पक्ष ने न केवल युवक और उसके रिश्तेदारों को बंधक बनाया, बल्कि युवक के भाई की मूंछ और बाल भी जबरन काट दिए.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है. शनिवार शाम उसकी सगाई नादोती गांव की एक युवती से तय थी. सगाई की रस्मों के लिए वह अपने परिजनों के साथ युवती के घर पहुंचा.
सगाई शुरू होते ही युवक और उसके परिवार ने यह नोटिस किया कि जिस लड़की की तस्वीर उन्हें पहले दिखाई गई थी, वह युवती सगाई में मौजूद नहीं है. वधू पक्ष ने उसकी सगाई दूसरी लड़की से करवाने की कोशिश की.
जब युवक और उसके परिवार ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि सगाई उसी लड़की से कराई जाए, जिसकी तस्वीर उन्हें दिखाई गई थी, तो वधू पक्ष भड़क गया.
बंधक बनाकर की मारपीट
युवक और उसके परिजनों ने दूसरी लड़की से सगाई और शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इससे नाराज वधू पक्ष ने युवक और उसके परिजनों को बंधक बना लिया. युवक के भाई को पकड़कर उसकी मूंछ और बाल काट दिए.परिजनों के साथ मारपीट की गई.
घटना का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया.
पीड़ित युवक ने नादोती थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, यह मामला दोनों पक्षों के बीच सगाई और शादी से जुड़ी सहमति पर टकराव का है.
आरोपी वधू पक्ष पर बंधक बनाने, मारपीट, और अपमानित करने के आरोप लगाए गए हैं.