Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान की साइबर फोर्स की कर्तूत करसतानीयों की चौकानी

Rajasthan Website Hacked: राजस्थान की शिक्षा विभाग की वेबसाइट को पाकिस्तान की साइबर फोर्स ने कर दिया है, जानिये कैसे चल रही है ये साइबर गीर की जंच!

राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान की साइबर फोर्स की कर्तूत करसतानीयों की चौकानी
राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक

जयपुर: राजस्थान से एक चौकानी खबर सामने आई है, जहां शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को पाकिस्तान की साइबर फोर्स ने हैक कर दिया है। वेबसाइट पर अब भी कोई जा नहीं पा रही है, और उसपर पाकिस्तान की और भारत की विरोध नीति भरी की गई पोस्ट कर दियी गयी है।

कैसी हुआ हैकिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह काथित जब काश्मीर के पहलगाम अतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तन्ती की चौकी चल रही थी। यही नाकामी बौखलाहट पाकिस्तान ने राजस्थान की ऐचीक शिक्षा विभाग की वेबसाइट को निखार बना डाला और उसपर काश्मीर घटना की आड की गई पोस्ट कर दी।

यह कहना गैरी करती है कि "पहलगाम हमला नहीं, भारत की भीतर ही थी" और भारत सरकार की नीतियों को भी झूटे का आरोप करती है। उस पोस्ट में भारतीयों को नेताओं को सचेतन की आंखों खोलने की नसीहत दी गई और कहा गया कि तुम्हारी खुफिया जानकारीयां झूटी हैं।

कैसी मचला है की जांच
जैसे जाना गया कि कैशीर के पहलगाम घटनाओं के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चौकी चल रही थी, अभ यह हैक कार्य का गया है। एक और कोशिश प्रयास के बीच कैसी साइबर गीर की गतिविधियों चल रही हैं।