Rajasthan Murder Case: नहीं मिले इंश्योरेंस के पैसे तो कर दी मर्डर की प्लानिंग, दोस्त नहीं मिला तो उसके...
Alwar Insurance Murder Case: राजस्थान के अलवर जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार रात एक युवक पर हमला हुआ. बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Rajasthan Firing News: राजस्थान के अलवर जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार रात एक युवक पर हमला हुआ. बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है.
गोली लगने के बाद युवक की हालत स्थिर
अलवर के डॉ. विवेक सैनी ने बताया कि पीड़ित दीपक शर्मा के पेट में गोली लगी है. एक्स-रे रिपोर्ट में छर्रे का पता नहीं चला, लेकिन सोनोग्राफी के जरिए संभावित अंदरूनी चोटों का आकलन किया गया. दीपक को आईसीयू में भर्ती किया गया है और उसकी स्थिति स्थिर है.
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अंगद शर्मा और थानाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. पीड़ित ने बयान में बताया कि उस पर हमला करने वाले आरोपी संजय खान उर्फ संजू खान, सरजीत खान और अन्य लोग थे. निशानदेही के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.
इंश्योरेंस के पैसों को लेकर विवाद
पुलिस जांच में पता चला कि पीड़ित के एक दोस्त ने आरोपी संजय खान के नाम पर कार खरीदी थी, जो 25 नवंबर 2024 को शिवाजी पार्क पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी. इंश्योरेंस कंपनी से लगभग 6 लाख रुपये संजय खान के खाते में आए थे. पीड़ित के दोस्त ने इन पैसों की मांग की, लेकिन आरोपी ने उन्हें देने से मना कर दिया.
दोस्त को मारने की साजिश, दीपक बना निशाना
पीड़ित दीपक शर्मा ने बताया कि आरोपी का असली निशाना उसका दोस्त था, लेकिन जब वह पकड़ में नहीं आया तो दीपक पर हमला कर दिया गया. हालांकि पुलिस टीम ने अभी तक मर्डर प्लानिंग की पुष्टि नहीं की है.
मामले की जांच जारी
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर सबूत जुटाए हैं और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. प्राथमिक जांच के आधार पर यह इंश्योरेंस पैसे को लेकर हुआ विवाद प्रतीत हो रहा है. डीएसपी ने कहा है कि सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.