Mahakumbh Crime News: महाकुंभ जाने का था प्लान, थाने में हुआ लैंड...अब तिहाड़ में होगा स्नान
Mahakumbh Crime: महाकुंभ जाने के लिए कुछ लोगों ने ऐसा प्लान बनाया कि पुलिस वालों के दिमाग भी चकरा गए. काफी मशक्कत के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया. जब आरोपियों ने पुलिस को प्लानिंग सुनाई तो उनके भी होश उड़ गए... जानें पूरा मामला.

महाकुंभ जाने का ऐसा अनोखा प्लान बनाया गया कि दिल्ली पुलिस के लिए यह एक बड़ा सिरदर्द बन गया. पांच दिनों तक द्वारका जिला पुलिस को न केवल सक्रिय रहना पड़ा, बल्कि आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और कई इलाकों में छापेमारी करने की नौबत आ गई. आखिरकार, डाबरी इलाके से आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान 26 वर्षीय अरविंद उर्फ भोला के रूप में हुई है. पूछताछ में इसने जो खुलासा किया, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
17 जनवरी 2025 को डाबरी के राजापुरी इलाके में चोरी की घटना की सूचना पुलिस को मिली. तीन घरों में सेंधमारी की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि चोर सोने के आभूषणों के साथ पांच मोबाइल फोन भी चुरा ले गया.मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. कई घंटों की जांच के बाद एक फुटेज में आरोपी साफ नजर आ गया. उसकी पहचान अरविंद उर्फ भोला के रूप में हुई.
पुलिस की मशक्कत और गिरफ्तारी
अरविंद को पकड़ने के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता. पांच दिनों तक लगातार कोशिशों के बाद, पुलिस ने आखिरकार डाबरी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का कबूलनामा
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी अरविंद ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि महाकुंभ जाने के नाम पर उसने चोरी की योजना बनाई थी. वह चोरी से अर्जित धन का इस्तेमाल महाकुंभ यात्रा के लिए करना चाहता था. इस बात ने पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया.
चोरी का तरीका
अरविंद ने घटना को अंजाम देने के लिए इलाके की रेकी की थी. उसने सुनसान घरों को निशाना बनाया और चोरी कर वहां से फरार हो गया.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सभी सोने के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. मामले की जांच अभी भी जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी ऐसी किसी घटना में शामिल था.