कोर्ट में लव जिहाद मामले के आरोपियों पर फूटा वकीलों का गुस्सा, कर दी थप्पड़ों की बौछार
अजमेर में नाबालिग छात्राओं से लव जिहाद मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को अजमेर की विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या एक में पेश किया गया। जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर सौंपा गया।

अजमेर में नाबालिग छात्राओं से लव जिहाद मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया, जहां सभी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। कोर्ट से बाहर निकलते समय वकीलों ने आरोपियों पर गुस्सा जताते हुए उनकी पिटाई कर दी, जिससे कोर्ट में भगदड़ मच गई।
विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया था
पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह के अनुसार आरोपी में रिहान मोहम्मद, सोहेल मंसूरी, लुकमान उर्फ सोहेब, अरमान पठान, साहिल कुरैशी शामिल हैं। सभी को शाम साढ़े 5 बजे विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने सात दिन के रिमांड मांगी। कोर्ट ने उन्हें 21 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा और रिमांड अवधि समाप्त होने पर 21 फरवरी दोपहर 12 बजे से पहले पेशी के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया।
वकीलों ने की थप्पड़ों की बौछार
इस दौरान वकीलों ने आरोपियों की पेशी के दौरान गुस्से का इज़हार करते हुए उनकी पिटाई की, जिससे कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद वकील समुदाय में रोष है और उन्होंने मामले की गंभीरता पर चिंता जताई है।