साइकिल टच हुई, चाकू चल गया! कोटा में स्कूली झगड़ा बना हमला, पुलिस दर्ज नहीं कर रही रिपोर्ट
Kota School Knife Attack Case: कोटा में स्कूल के बाहर 5वीं कक्षा के छात्र ने चाकू से किया हमला, 8वीं के छात्र की पीठ पर वार। परिजनों का आरोप- पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही।

कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। छावनी स्थित सरकारी स्कूल के बाहर दो स्कूली बच्चों के बीच मामूली विवाद इस कदर हिंसक हो गया कि एक मासूम के हाथों दूसरे छात्र की पीठ पर चाकू मार दिया गया।
घटना उस समय हुई जब बच्चे परीक्षा देने स्कूल पहुंचे थे। पीड़ित छात्र आठवीं कक्षा का है, जबकि हमलावर पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्र की साइकिल हल्के से आरोपी छात्र की साइकिल से टच हो गई थी। इसी छोटी-सी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और मामला इतना बिगड़ा कि आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया और पीछे से पीठ में घोंप दिया।
घायल छात्र ने जब पीछे मुड़कर देखा तो आरोपी के हाथ में चाकू देखकर वो सहम गया। दर्द से तड़पते हुए उसने अपने दोस्तों को बुलाया, और तभी लहूलुहान हालत में उसे स्कूल स्टाफ ने अस्पताल पहुंचाया। इस हमले से ना सिर्फ छात्र का शरीर घायल हुआ, बल्कि उसके परिवार के मन में भी डर और चिंता का साया छा गया है।
घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। परिजनों का कहना है कि उन्हें सिर्फ यह कहा गया कि पहले मेडिकल करवाओ, फिर देखेंगे। एक मासूम छात्र पर इस तरह का हिंसक हमला, वह भी स्कूल जैसे सुरक्षित समझे जाने वाले स्थान पर, पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है।
यह घटना कई सवाल छोड़ जाती है—क्या आज का बचपन गुस्से की आग में जल रहा है? क्या हमारे स्कूल बच्चों में संवेदनशीलता और संयम सिखाने में नाकाम हो रहे हैं? और सबसे बड़ा सवाल—कानून और प्रशासन ऐसे मामलों में कितनी तत्परता दिखाते हैं?