'प्राइवेट पार्ट्स के बाल तुलसी में फेंके', पहले थूक जिहाद अब ये घिनौना काम, वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जोकि केरल का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कथित तौर पर मुस्लिम शख्स गुप्तांगो के बालों को तुलसी के पौधे पर फेक देता है।

बीते साल थूक से मसाज, होटल कर्मचारी द्वारा नान में थूकने जैसे कई घृणित मामलें संज्ञान में आए थे। सोशल मीडिया इस तरह के मामलों को उजागर करने का बड़ा माध्यम बना था। अब नए साल के साथ एक नया घृणित मामला संज्ञान में आया है, जहां पर कथित तौर पर एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिंदुओं के लिए पूज्य तुलसी के पौधे में प्राइवेट पार्ट्स के बाल डाले गए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राइवेट पार्ट्स के बालों को डाला पवित्र तुलसी में
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जोकि केरल का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कथित तौर पर मुस्लिम शख्स चलते हुए गुप्तांगो के बालों को तुलसी के पौधे पर फेकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शख्स अशिक्षित नहीं है, एक समृद्ध परिवार से है और खुद रेस्टोरेंट चलाता है।
सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे सवाल
This is sick. But I bet Hindus of Kerala will continue to visit his restaurant and eat spit flavoured food! https://t.co/291yAJsECC
— Shefali Vaidya. ?? (@ShefVaidya) January 15, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके लोग सवाल उठा रहे हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा कि अब भी केरल के हिंदू इस व्यक्ति के रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाएंगे। अन्य एक यूजर ने लिखा 'गुरुवायुर मंदिर के पास अपमानजनक कृत्य' किया गया। दूसरे अन्य यूजर ने लिखा 'पैराडाइज रेस्टोरेंट के मालिक हकीम को सीसीटीवी पर अपने गुप्तांगों से बाल नोचकर पास के एक हिंदू प्रतिष्ठान के बाहर पवित्र तुलसी वेदी पर रखते हुए पकड़ा गया। इस तरह का अभद्र, घिनौना व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता! इसके खिलाफ आवाज उठाइए!
पिछले साल थूक के मामलों ने बटोरी थी सुर्खियां
सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो को शेयर करके शांतिपूर्व आवाज उठाने की बात कही है। आपको याद दिला दें, बीते साल देश में थूक जिहाद के कई मामले संज्ञान में आए थे। जहां पर लोग थूक को खाने की वस्तुओं में, मसाज में इस्तेमाल कर रहे थे।