Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jodhpur में खूनी खेल ! रंजिश में मासूमों की हत्या, सुसाइड नोट पर लिखा- मैंने तो...

जोधपुर में गणतंत्र दिवस के दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक व्यापारी ने अपने पार्टनर के दो बच्चों की हत्या कर दी और उन्हें फांसी पर लटका दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jodhpur में खूनी खेल ! रंजिश में मासूमों की हत्या, सुसाइड नोट पर लिखा- मैंने तो...

एक तरफ राजस्थान में गणतंत्र दिवस की धूम है तो दूसरी तरफ जोधपुर से ऐसा मामला सामने आया है। जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। यहां स्थित बोरानाडा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने पार्टनर के बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, हत्या को आत्महत्या को दिखाने के लिए बकायदा सुसाइड नोट भी छोड़ा। बताया जा रहा है, उसने घटना को अंजाम रंजिश में दिया था। बिजनेस में पार्टनर के साथ छोड़ने से आरोपी नाराज था। 

घटना से दहला जोधपुर

बता दें, मामला बोरानाडा थाना क्षेत्र का है। जहां आरोपी  श्याम सिंह भाटी ने रंजिश में पार्टनर के दो बच्चों को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया। बताया जा रहा है, आरोपी यूपी का रहना है। उसकी उम्र 70 साल है। हत्यारोपी ने एक दोस्त के साथ मिलकर चूड़ी का कारखाना शुरू किया था। अचानक से दोस्त ने स्पोर्ट खींच लिया और बिजनेस में नुकसान में हो गया। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने दोस्त के परिवार को निशाना बनाया और मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। 

घटना पर पुलिस का रूख 

डीसीपी वेस्ट राजर्षि ने बताया कि रविवार सुबह दो बच्चों का शव मिलने की सूचना मिली थी। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया, बच्चों के पिता ने कुछ समय दोस्त के साथ मिलकर कारखाना खोला था। मनमुताबिक काम न होने पर उसने पाटर्नशिप छोड़ दी थी। बच्चे दो दिन से लापता था। बच्चों की तलाश पुलिस कर रही रही थी, कि तभी किराये की कमरें दो बच्चों के शव लटके होने की जानकारी मिली, साथ में सुसाइड नोट भी था। जहां आरोपी ने हत्या की बात कबूल की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।