आर्मी नायक ने खुद को मारी गोली, दिल को भेदती हुई आर-पार निकली बुलेट, साथियों ने बेसुध पाया"
Army Soldier Suits Himself: जोधपुर के नाग तालाब आर्मी एरिया में आर्मी नायक ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली. दिल को चीरती बुलेट ने जान ले ली. कारण अब भी बना रहस्य.

राजस्थान के जोधपुर जिले के करवड़ क्षेत्र स्थित नाग तालाब आर्मी एरिया रविवार को उस वक्त सन्नाटे में डूब गया, जब वहां तैनात एक आर्मी जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. नायक पद पर तैनात राकेश कुमार (35) की यह आत्मघाती घटना दोपहर के वक्त हुई, जब उसके साथी खाना खाने बाहर गए हुए थे.
दिल के पार जा निकली गोली, अस्पताल पहुंचते ही मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलावड़ा बादीपुर के रहने वाले राकेश कुमार ने अपने सीने की बाईं ओर राइफल से गोली चलाई, जो दिल को चीरते हुए आर-पार निकल गई. साथी सैनिकों ने जब खून से लथपथ हालत में उसे देखा, तो तुरंत आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सन्न रह गए साथी, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
सैनिक के नजदीकी सहयोगी लांस नायक भूपेंद्र, जो उस वक्त कमरे से बाहर थे, लौटने पर राकेश को कई बार आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. कमरे में घुसते ही वो स्तब्ध रह गए—जवान जमीन पर पड़ा था और राइफल उसके पास. सूचना तुरंत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. घटना के बाद एमजीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उसे परिवार को सौंप दिया गया.
कारण अब भी बना हुआ है रहस्य
करवड़ थाने के एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि राकेश कुमार एक जिम्मेदार और विवाहित सैनिक था, जो पिछले डेढ़ साल से जोधपुर के नाग तालाब कैंप में तैनात था. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, न ही कोई सुसाइड नोट मिला है. पुलिस और सेना, दोनों ही इस मामले की गहन जांच कर रही हैं.