कन्हैयालाल की चीखों से कांप उठा मोहल्ला, पत्नी की ये हरकत कर देगी हैरान
Jhalawar shocking News: झालावाड़ के बकानी कस्बे में पत्नी ने झगड़े के दौरान पति की जीभ काट दी। महज डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी। जानें इस सनसनीखेज मामले की पूरी कहानी।

राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में शुक्रवार की रात एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। ज्योति नगर में रहने वाले कन्हैयालाल और उसकी पत्नी रवीना के बीच रात के अंधेरे में हुए झगड़े ने हिंसा की एक बेहद दर्दनाक शक्ल ले ली। डेढ़ महीने पहले शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच अचानक ऐसा क्या हुआ कि रवीना ने अपने पति की जीभ दांतों से काट डाली।
बताया जा रहा है कि रवीना कुछ दिनों से अपने मायके सुनेल गई हुई थी और गुरुवार को ही उसके पिता उसे वापस बकानी स्थित ससुराल छोड़कर गए थे। परिवार उम्मीद कर रहा था कि बेटी-दामाद के बीच सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था।
रात के समय पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। झगड़ा इतना बढ़ा कि रवीना ने गुस्से में आकर कन्हैयालाल के साथ कुछ ऐसा किया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। उसने अपने ही पति की जीभ दांतों से काट दी। दर्द और खून के साथ चीख-पुकार मच गई। परिजन भागकर आए और किसी तरह घायल कन्हैयालाल को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे तुरंत झालावाड़ के श्री राजेंद्र पब्लिक हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
इस घटना का दूसरा पहलू भी उतना ही डरावना और चौंकाने वाला है। पति की हालत देख रवीना खुद भी घबरा गई और कमरे की कुंडी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी। लेकिन परिवार के समझाने-बुझाने के बाद उसने दरवाजा खोला और जान बची।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि कोई प्राथमिकी अब तक दर्ज नहीं करवाई गई है। रवीना को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और कन्हैयालाल अस्पताल में इलाजरत है।