Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर के वीआईपी इलाके में नौकर ने उड़ा दिए 32 लाख, छोड़ा डरावना मैसेज

जयपुर में उद्योगपति के घर से ₹32 लाख की चोरी करने वाला नौकर आगरा से गिरफ्तार। धमकी भरा संदेश छोड़कर हुआ था फरार, चोरी का सामान धौलपुर में छिपाया था।

जयपुर के वीआईपी इलाके में नौकर ने उड़ा दिए 32 लाख, छोड़ा डरावना मैसेज

राजस्थान की राजधानी जयपुर के वीआईपी इलाके सिविल लाइन में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 30 मार्च 2025 को एक उद्योगपति के घर से 32 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में जेवर चोरी करने के बाद फरार हुआ नौकर ग्यारसी राम उर्फ लक्ष्मण आखिरकार आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

धौलपुर निवासी ग्यारसी राम ने चोरी के बाद न सिर्फ फरार होने की पूरी योजना बना रखी थी, बल्कि घर पर एक डिस्पोजल प्लेट पर ऐसा धमकी भरा मैसेज लिखा था, जिसे पढ़कर किसी की भी रूह कांप जाए। उसने लिखा, "अगर पीछा किया तो सोच लेना… मेरे सिर पर खून सवार है… बंसल हाउस में एक मौत पक्की है..."।

पुलिस के मुताबिक, इस धमकी के बाद मामला और भी गंभीर हो गया था। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से ग्यारसी राम की लोकेशन ट्रेस की गई, जो चोरी के बाद धौलपुर होते हुए आगरा भाग गया था।

पुलिस कमिश्नरेट (दक्षिण) की टीम ने आगरा के मोबाइल शॉप्स, होटल्स और गेस्ट हाउस में लगातार पूछताछ की। इसी दौरान यह पता चला कि आरोपी ने लक्ष्मण के नाम से एक सैमसंग मोबाइल खरीदा है। मोबाइल की खरीदारी से उसकी पहचान पक्की हुई और आसपास के करीब 70 ठिकानों पर जांच करने के बाद उसे दबोच लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद जब जयपुर में उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, तब उसने स्वीकार किया कि चोरी का सारा सामान उसने धौलपुर स्थित अपने कमरे में छिपा कर रखा है। उसकी निशानदेही पर ₹32,57,665 की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात (जैसे चूड़ियां, अंगूठियां, हार, चेन, पायल, सिक्के और बेल्ट का बक्कल) बरामद किए गए।

ग्यारसी राम को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या चोरी में उसके साथ कोई और भी शामिल था।

यह मामला एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि विश्वास पर रखे जाने वाले घरेलू कर्मचारी कब, कहां और कैसे भरोसे को तोड़ सकते हैं। फिलहाल ग्यारसी राम पुलिस की हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।