'ऑपरेशन साइबर शील्ड' के तहत करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, मुनाफा देकर मास्टरप्लान से बनाते थे लोगों को शिकार!
मौजूदा समय में साइबर ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी जयपुर में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 लोगों को पकड़ा है।

जयपुर पुलिस ने शनिवार को साइबर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की और साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया। ये गिरोह भोले-भाले लोगों को अलग-अलग स्कीम बताकर अब तक करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका है।
जयपुर पुलिस ने दिया ऑपरेशन साइबर शील्ड को अंजाम
मौजूदा समय में साइबर ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 लोगों को पकड़ा है। जिनकी पहचान दुर्गेश, लोकेश, अविनाश, कुमारी ज्योति और कुमारी शकुंतला के तौर पर हुई है। ये लोग फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को AEPS सेवा और ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर ठगी करते थे।
साइबर ठग कर चुके हैं करोड़ों की ठगी!
पुलिस का कहना है कि ये गिरोह अब तक करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, प्रिंटर, राउटर, तीन लैपटॉप और 10 मोबाइल सिम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है। जयपुर नॉर्थ डीसीपी राशि डोगरा के मुताबिक, राज्य में बढ़ती साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गिरोह लोगों को एईपीएस सेवा और ई-मित्र से ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था। लोगों को अलग-अलग स्कीम बताई जाती थीं, अगर कोई इन ठगों के जाल में फंस जाता था तो उसके खाते में पैसे जमा करवा दिए जाते थे। फिर आरोपी ज्यादा मुनाफा देने का अलग प्लान बताते थे। फिर लोगों से पैसे हड़पने के बाद संपर्क कट हो जाता था। राजस्थान पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने दूसरे राज्यों के लोगों से भी ठगी की है।