Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर में 57 लाख की लूट: नेपाली नौकरानी ने दोस्तों के साथ बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना

Jaipur Robbery News 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक घरेलू नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 60 लाख रुपये की लूट की. यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के कानोता बाग स्थित देवी पथ में हुई. लूट की योजना इतनी शातिर थी कि 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उनके दो नौकरों को बंधक बना लिया गया.

जयपुर में 57 लाख की लूट: नेपाली नौकरानी ने दोस्तों के साथ बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना

Nepali Maid Robbery in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नेपाली नौकरानी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 50 लाख रुपये के गहने और 7 लाख रुपये नकद की लूट को अंजाम दिया. यह घटना मोती डूंगरी थाना क्षेत्र के देवी नगर में 75 वर्षीय मंजू कोठारी के घर पर हुई.

क्या है मामला?
घटना सोमवार रात की है. बुजुर्ग महिला मंजू कोठारी अपने घर में दो नौकरों के साथ रहती थीं. हाल ही में उन्होंने सावित्री नाम की एक नेपाली घरेलू नौकरानी को काम पर रखा था. बिना किसी पहचान पत्र या संदर्भ की जांच किए उसे नौकरी पर रखा गया था. नौकरानी ने घर की स्थिति का फायदा उठाते हुए अपने दो जानकारों को बुलाया. सभी ने मिलकर बुजुर्ग महिला और दोनों नौकरों को बंधक बनाया. इसके बाद, घर से 50 लाख रुपये के आभूषण और 7 लाख रुपये नकद लूट लिए गए.

कैसे हुई लूट?
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आशाराम चौधरी ने जानकारी दी कि घटना पूरी योजना के तहत अंजाम दी गई.
मंजू कोठारी के पति का 2007 में निधन हो गया था. वह अकेली रहती थीं और उनके पति का आभूषण का कारोबार था. घटना के बाद सावित्री और उसके दोनों साथी कैब में बैठकर फरार हो गए.

पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. फुटेज में आरोपियों की गतिविधियां कैद हो गईं. पुलिस ने सावित्री और उसके साथियों की तलाश तेज कर दी है. यह भी देखा गया है कि सावित्री नेपाल की रहने वाली है, इसलिए बदमाशों के नेपाल भागने की आशंका पर नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है.