हैवानियत की हद: महिला की हत्या के बाद बनाया वीडियो, रिश्तेदार को भेजा… फिर जो हुआ वो चौंका देगा
हैदराबाद के कुशाईगुड़ा में 70 वर्षीय विधवा महिला की हत्या कर 17 साल के लड़के ने उसके शव पर डांस किया और वीडियो बनाकर रिश्तेदार को भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हैदराबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर रूह कांप उठे। 70 साल की एक विधवा महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई और हैरानी की बात ये है कि इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया एक 17 साल के नाबालिग ने। हत्या के बाद उसने जो किया, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
यह दिल दहला देने वाली घटना कुशाईगुड़ा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में 11 अप्रैल की रात को हुई। मृतका का नाम कमला देवी था, जो मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली थीं लेकिन पिछले कई दशकों से हैदराबाद में रह रही थीं। उनके पति की मौत 15 साल पहले हो गई थी, और तब से वह अकेले ही जिंदगी गुजार रही थीं।
कमला देवी को अपने पति से कुछ दुकानें विरासत में मिली थीं, जिनका किराया लेकर वो अपना गुजारा करती थीं। उन्हीं में से एक दुकान में काम करने वाला 17 साल का लड़का कभी-कभी उनके छोटे-मोटे काम कर देता था। लेकिन हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
पुलिस के अनुसार, नाराज लड़के ने कमला देवी के घर जाकर उन पर लोहे की रॉड से हमला किया। जब वो गिर गईं, तो उसने साड़ी से उनका गला घोंटा और पंखे से लटकाने की कोशिश की ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे। लेकिन इसके बाद जो किया वो अमानवीय था, उसने महिला के शव के ऊपर खड़े होकर डांस किया और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
ये मामला तब सामने आया जब आरोपी ने खुद महिला के रिश्तेदार को कॉल किया और वीडियो भेजा। रिश्तेदार ने पहले विश्वास नहीं किया, लेकिन वीडियो देखने के बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 14 अप्रैल को पुलिस जब कमला देवी के घर पहुंची, तो अंदर से तेज बदबू आ रही थी। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो शव बुरी हालत में मिला।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।