Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दौसा में दिल दहला देने वाली घटना, दलित युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव, वजह उड़ा देगी होश

Rajasthan Crime : मामूली विवाद में 35 वर्षीय दलित युवक विनोद बैरवा की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या इतनी क्रूरता से की गई कि विनोद का खून से सना शव चारपाई पर पड़ा मिला।

दौसा में दिल दहला देने वाली घटना, दलित युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव, वजह उड़ा देगी होश

Rajasthan Crime : दौसा में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। गणेशपुरा रोड स्थित सत्कार कॉलोनी में मोबाइल के मामूली विवाद में 35 वर्षीय दलित युवक विनोद बैरवा की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या इतनी क्रूरता से की गई कि विनोद का खून से सना शव चारपाई पर पड़ा मिला।

चिल्लाने की आवाज और सन्न रह गए पड़ोसी

रात को अचानक विनोद के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े। उन्होंने देखा कि दो युवक भाग रहे थे। एक को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा और बांध दिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। जब पड़ोसी विनोद के घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके रोंगटे खड़े हो गए। विनोद का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था और पास में ही खून से सना चाकू।

26 जनवरी का विवाद बना मौत की वजह

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि 26 जनवरी को विनोद और मुख्य आरोपी राहुल मीणा के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर राहुल अपने एक साथी के साथ रात में विनोद के घर पहुंचा और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भागने लगे।

पुलिस की तेज कार्रवाई, मुख्य आरोपी की पहचान

घटना की सूचना मिलते ही दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा और शहर कोतवाल सुधीर कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे। एफएसएल और MOB की टीमों ने सबूत जुटाए। पुलिस ने पकड़े गए युवक की पहचान नाबालिग के रूप में की है और दस्तावेजों के जरिए उसकी उम्र की पुष्टि कर रही है। मुख्य आरोपी राहुल मीणा की तलाश तेज कर दी गई है।

इलाके में भय और आक्रोश का माहौल

ये घटना न केवल एक निर्दोष की जान ले गई, बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि राहुल की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।