Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भरतपुर रेप केस को लेकर पूर्व सीएम गहलोत ने बीजेपी सरकार को घेरा, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान में महिलाओँ के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्हत्या कर ली है। जिसके बाद इस मामले को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा । साथ ही साथ पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

भरतपुर रेप केस को लेकर पूर्व सीएम गहलोत ने बीजेपी सरकार को घेरा, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में दुष्कर्म मामले को लेकर प्रदेश और पुलिस को जम कर घेरा है। आपको बता दें कि घटना मुख्यमंत्री के गृहजनपद की है। जहां एक दुष्कर्म पीड़िता ने कथित तौर पर मामले में पुलिस के सुनवाई न  करने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है।

ट्वीट कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए गहलोत ने राज्य सरकार को तो घेरा ही, साथ ही साथ पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप भी लगाया है। गहलोत ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि भरतपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने मामले में पुलिस के सुनवाई न करने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली है। पीड़िता के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। आरोपी पीड़िता को लगातार परेशान करते थे। जिस वजह से पुलिस पीड़िता ने तंग आकर आत्महत्या की। गहलोत ने सरकार को घेरते हुए पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के गृह जनपद में इस तरह की घटना होना शर्मनाक है।

गहलोत बोले- पुलिस नहीं करती परवाह

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस सुनवाई नहीं करती है। इस तरह के तमाम ऐसे वीडियो सामने आते हैं कि मुख्यमंत्री भजनलाल की जनसुनवाई तक में आए फरियादियों की समस्याओं पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। फरियादियों ने सुनवाई न करने की समस्या को जनसुनवाई के दौरान भी उठाया है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि पीड़िता ने इस तरफ का खौफनाक कदम उठाया है।