Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

एक रात में पांच वारदात, 22 साल का अमित कैसे बना ‘नाइट राइडर’

Rajasthan Crime News: श्रीगंगानगर के रावला कस्बे में बेरोजगारी और नशे की गिरफ्त में आए युवक ने एक रात में 5 जगह चोरी की कोशिश की, फिर पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगी।

एक रात में पांच वारदात, 22 साल का अमित कैसे बना ‘नाइट राइडर’

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रावला कस्बे से जो खबर आई है, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती। लेकिन अफसोस ये है कि यह कोई स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि हमारे समाज की एक कड़वी सच्चाई है—बेरोजगारी और गलत राह पकड़ने की त्रासदी। महज़ 22 साल की उम्र में अमित नाम का एक युवक एक ही रात में पांच से ज्यादा जगहों पर चोरी की कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता। जब पुलिस की गिरफ्त में आता है, तो जुर्म स्वीकार कर हाथ जोड़कर माफी मांगता है।

अमित, जो गवारिया गांव के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला है, बेरोजगार था और धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में भी आ गया था। कम उम्र में बड़ा बनने और जल्दी पैसे कमाने की हसरत ने उसे अंधे रास्तों की तरफ मोड़ दिया। 12 मार्च की रात वो रावला की धानमंडी में एटीएम तोड़ने पहुंचा। वहां असफल रहने के बाद उसने सरकारी स्कूल में चोरी कर ली—टीवी और DVR लेकर फरार हो गया। इसके बाद एक धर्म कांटे में सेंधमारी की कोशिश की, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हर वारदात में उसकी मौजूदगी दर्ज की गई। जब उसे पकड़ा गया, तो एक नशे में डूबी हुई आत्मा की तरह वह टूट चुका था। गिड़गिड़ाकर कहने लगा, “माफ कर दो, अब कभी नहीं करूंगा।” उसकी आंखों में पछतावा साफ झलक रहा था, मगर कानून की किताबें भावुकता से नहीं चलतीं।

थानाधिकारी नवनीत ने बताया कि चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह भी साफ हुआ है कि अमित ने सिर्फ पैसे और शौक के लिए यह राह पकड़ी, जिसमें नशे की लत ने उसे और गहराई में धकेल दिया।