Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सर्फ नहीं, धोखा निकला! जयपुर में 2600 किलो नकली पाउडर बरामद, चाय की चुस्की में भी जहर

Fake Surf Excel Factory Busted in Jaipur: जयपुर में नकली Surf Excel और महेश्वरी चाय बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2600 किलो नकली माल किया जब्त। पढ़ें पूरी खबर।

सर्फ नहीं, धोखा निकला! जयपुर में 2600 किलो नकली पाउडर बरामद, चाय की चुस्की में भी जहर
जयपुर में 2600 किलो नकली सर्फ बरामद

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आम जनता की सेहत और विश्वास के साथ खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में चल रही इस अवैध फैक्ट्री में नकली Surf Excel वाशिंग पाउडर और महेश्वरी चाय पत्ती तैयार की जा रही थी। पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर छापा मारते हुए न केवल भारी मात्रा में नकली माल बरामद किया, बल्कि सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो वर्षों से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमिता दयाल के नेतृत्व में की गई, जिसकी अगुवाई विश्वकर्मा थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने की। टीम जब फैक्ट्री पहुंची, तो अंदर का मंजर चौंकाने वाला था हज़ारों किलो नकली पाउडर, सैकड़ों पैकिंग रोल और महंगी पैकिंग मशीनें।

पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी बाजार में बिकने वाले Surf Excel ब्रांड का हूबहू नकली वर्जन तैयार करते थे। वो नकली पाउडर को असली ब्रांड के पैकेट्स में पैक कर दुकानों और डीलरों के माध्यम से सप्लाई करते थे। ठीक ऐसा ही खेल महेश्वरी चाय के साथ भी चल रहा था। ग्राहक को हर बार लगता था कि वो असली प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहा है, जबकि उसके हाथ में एक खतरनाक धोखा था।

इस फैक्ट्री से बरामद किए गए 2600 किलो नकली पाउडर के अलावा, पुलिस को तीन पैकिंग मशीनें, 6 ब्रांड की डाई, 54 पैकिंग रोल्स और भारी मात्रा में फर्जी ब्रांड लेबल भी मिले हैं। साथ ही, सप्लाई से संबंधित लोडिंग लिस्टें और बिल भी जब्त किए गए हैं, जो गिरोह के नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं।

फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस फर्जीवाड़े की जड़ें कहां तक फैली हैं। यह कार्रवाई न केवल कानून का सख्त संदेश है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सजग रहने की चेतावनी है।