Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दूसरी शादी की चाहत में मां बनी हैवान, मासूम बेटे को मारा, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Banswara Murder Case: बांसवाड़ा में एक मां ने दूसरी शादी की चाहत में अपने 21 महीने के बेटे की हत्या कर दी। आरोपी महिला को 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दूसरी शादी की चाहत में मां बनी हैवान, मासूम बेटे को मारा, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
banswara-mother-kills-son-to marry another guy natra-marriage-murder-case-2025

बांसवाड़ा/राजस्थान: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक मां ने अपनी ही ममता को गला घोंट कर मार डाला, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे दोबारा शादी करनी थी और मासूम बेटा उसके "रास्ते का रोड़ा" बन गया था।

23 वर्षीय आशा कुमारी उर्फ आशा पारगी को आबापुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात हुई हत्या के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद कबूल किया कि उसने 21 महीने के बेटे आयुष की गला दबाकर हत्या की, क्योंकि उसका दोबारा नातरा विवाह करना था और बेटा इस फैसले में बाधा बन रहा था।

घटना की पूरी कहानी
तीन साल पहले आशा ने दिलीप पारगी से नातरा विवाह किया था और उनके घर एक बेटे आयुष का जन्म हुआ। कुछ समय से आशा अपने मायके में रह रही थी। 4 अप्रैल की रात, जब घर के अन्य सदस्य एक भोज में गए हुए थे, आशा ने बेटे का मुंह, नाक और गला दबाकर उसकी जान ले ली और मौके से फरार हो गई।

शुक्रवार को दिलीप पारगी ने बेटे की मौत की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। थानाधिकारी जीवतराम मीणा ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देश पर एएसपी राजेश भारद्वाज, सीओ गोपीचंद मीणा की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से आशा को 24 घंटे में दबोच लिया गया।

क्या है नातरा विवाह प्रथा?
राजस्थान की जनजातीय बेल्ट में नातरा विवाह एक पारंपरिक सामाजिक प्रथा है, जिसमें महिला अपनी मर्जी से किसी पुरुष के साथ रह सकती है—यह एक प्रकार का सामाजिक रूप से स्वीकृत लिव-इन रिलेशनशिप होता है। परंतु जब महिला का बच्चा हो, तो यह प्रथा सामाजिक रूप से अस्वीकार्य मानी जाती है, जिससे अक्सर नई शादी में अड़चनें आती हैं।

आशा के मामले में भी यही हुआ। बेटे के रहते हुए दूसरा नातरा विवाह करना मुश्किल हो गया था, इसलिए उसने एक क्रूर और अमानवीय रास्ता चुना—बेटे को मारने का।