Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

मानवता को शर्मसार करने वाला मामला, 80 साल की बुजुर्ग महिला से हैवानियत, FIR दर्ज

राजस्थान के धौलपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप की वारदात को अंदाम दिया गया।

मानवता को शर्मसार करने वाला मामला, 80 साल की बुजुर्ग महिला से हैवानियत, FIR दर्ज

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक 80 वर्षीय महिला ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि उसके साथ बलात्कार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना सेपाऊ पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जब वह अपनी बेटी से मिलने जा रही थी। 

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराने आयी थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ बलात्कार का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपनी बेटी से मिलने जा रही थी। अधिकारी ने कहा, "गांव का एक युवक नशे की हालत में उसके सामने आया और उसे जबरदस्ती खेत में ले गया।

महिला के चिल्लाने के बाद आरोपी मौके से भाग गया।"  घटना के तुरंत बाद, जब परिवार को घटना के बारे में पता चला, तो वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को साथ लेकर थाने पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।