Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई कि मच गई खलबली, सामने आई ये बड़ी वजह

राजस्थान ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई कर के सभी को चौंका दिया है। इस बार कार्रवाई 11 ट्रेनी थानेदारों पर की गई है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

राजस्थान पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई कि मच गई खलबली, सामने आई ये बड़ी वजह

राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल विभाग की ओर से एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर जेल काटकर आए 11 ट्रेनी थानेदारों को साथ सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इन 11 ट्रेनी थानेदारों को पकड़े जाने के बाद 48 घंटे के लिए जेल भेजा गया था।

10 महीने बाद हुई कार्रवाई

इन 11 ट्रेनी थानेदारों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई आरोपी पाए जाने के 10 महीने बाद की गई है। इतनी बड़ी तादात में ट्रेनी थानेदारों पर एक साथ हुई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले में सरकार से मंजूरी न मिलने के बाद आईजी स्तर पर एक्शन लिया गया है।

यहां पर थी तैनाती

इन ट्रेनी थानेदारों की जयपुर, कोटा और उदयपुर रेंज में तैनाती थी। जिनमें से जयपुर रेंज से एकता, अविनाश,सुरजीत और उदयपुर रेंज से राजेश्वरी, दिनेश विश्नोई, मनोहर, श्याम प्रताप सिंह, विक्रमजीत इसके अलावा कोटा रेंज से मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह, रेणू कुमारी को सस्पेंड किया गया है।

सभी पर घोटाले में शामिल होने के आरोप

बताया जा रहा है कि ये सभी एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले में शामिल थे। इसके पहले इस मामले में पकड़े जाने के बाद ये जेल में सज़ा भी काट चुके हैं। लेकिन ये जमानत पर बाहर आ गए थे।

बताया जा रहा है कि उदयपुर रेंज में सस्पेंड किए गए ट्रेनी थानेदार उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में पोस्टेड थे।

50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स भी हुए थे गिरफ्तार

इस घोटाले में जब एसओजी ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो करीब 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को भी गिरफ्तार किया गया था। जिनमें कई की जमानत के बाद रिहाई की गई थी। साथ ही उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए जिलों में भेज दिया गया था।  लेकिन ज्वॉइनिंग के बाद ही इनको भी सस्पेंड कर दिया गया था। अभी भी इस मामले में कई कई ट्रेनी थानेदार जेल में बंद हैं।