Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान के युवा क्रिकेटर, जो टीम इंडिया में शामिल हुए लेकिन अब कर रहे हैं टीम में एंट्री का इंतजार

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था, लेकिन उनका बचपन सूरतगढ़, गंगानगर, राजस्थान में बिता। दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं। दीपक चाहर के चचरे भाई राहुल चाहर भी एक क्रिकेटर हैं। वहीं, 1 जून 2022 को दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी की थी।

राजस्थान के युवा क्रिकेटर, जो टीम इंडिया में शामिल हुए लेकिन अब कर रहे हैं टीम में एंट्री का इंतजार

राजस्थान में खेलों पर काफी महत्व दिया जाता है। तमाम स्पोर्ट्स में राजस्थानी खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में भी राजस्थान के तीन खिलाड़ी धूम मचा चुके हैं। लेकिन मौजूदा समय में देखा जाए, तो तीनों खिलाड़ी हाइलाइट्स से दूर हैं...

दीपक चाहर

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था, लेकिन उनका बचपन सूरतगढ़, गंगानगर, राजस्थान में बिता। दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं। दीपक चाहर के चचरे भाई राहुल चाहर भी एक क्रिकेटर हैं। वहीं, 1 जून 2022 को दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी की थी। दीपक चाहर घरेलू क्रिकेट में राजस्थान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। वह दाएं हाथ के मध्यम गति के स्विंग गेंदबाज हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशन में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े का रिकॉर्ड दर्ज है। वह टी20I मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। 

खलील अहमद

राजस्थान के टोंक से निकले खलील अहमद ने भारतीय टीम ने अपनी जगह बनाई थी। खलील अहमद ने भारत के लिए 11 वनडे में 15 विकेट चटकाए तो 14 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 13 शिकार दर्ज हैं। आईपीएल के 43 मैच में इस बाएं हाथ के पेसर के नाम 57 विकेट हैं। 2019 में उन्होंने सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए थे। 2022 में उन्होंने 16 शिकार किए। अब दिल्ली कैपिटल्स ने एकबार फिर उनपर भरोसा जताया है और ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया है।

राहुल चाहर

राहुल चाहर एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 4 अगस्त 1999 को हुआ था। वह भारत की अंडर-19, अंडर-23 और इंडिया-ए टीम के लिए खेलते हैं। राहुल सात साल के थे, जब उनके भाई ने हैदराबाद के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में 10 रन देकर आठ विकेट लिए थे और राहुल से क्रिकेट में आगे बढ़ने को कहा था।
राहुल ने नवंबर 2016 में 16 साल की उम्र में ओडिशा के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था, जो उनका अब तक का एकमात्र प्रथम श्रेणी मैच है। वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेले हैं, जिन्होंने उन्हें नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था। चाहर को बांग्लादेश में हुई एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप 2017 के लिए भारत की अंडर-23 टीम में चुना गया था। अपने छोटे से करियर के प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर राहुल को इंग्लैंड में अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलने के लिए चुना गया था। उन्होंने 4 वनडे मैचों में 15.2 की औसत से 10 विकेट लेकर दमदार प्रदर्शन किया। उन्हें अगस्त 2019 के वेस्टइंडीज के दौरे में अपना पहला टी-20 मैच खेलने का मौका मिला। इसमें उन्होंने 27 रन देकर एक विकेट लिया था।