Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित? गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया इशारा, पूर्व हेड कोच ने बताई फ्लॉप प्रदर्शन की वजह!

मेलबर्न में मिली हार के बाद से रोहित शर्मा लोगों की नजरों से काफी दूर हैं। न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में भी विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ी दिखे थे, लेकिन कप्तान रोहित नजर नहीं आए थे। वहीं जब प्रेस कॉन्फेंस में हेड कोच गौतम गंभीर से रोहित के खेलने पर सवाल हुआ तो उन्होंने ये कहकर टाल दिया कि प्लेइंग इलेवन पर फैसला टॉस के वक्त होगा। 

सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित? गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया इशारा, पूर्व हेड कोच ने बताई फ्लॉप प्रदर्शन की वजह!

भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही घंटों के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में शुरु करने वाली है। टीम इंडिया सीरीज में पीछे है, इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर की जा सकती है। लेकिन मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। साथ ही टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया की सिडनी में वापसी करना मुश्किल है। 

सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित?

मेलबर्न में मिली हार के बाद से रोहित शर्मा लोगों की नजरों से काफी दूर हैं। न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में भी विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ी दिखे थे, लेकिन कप्तान रोहित नजर नहीं आए थे। वहीं जब प्रेस कॉन्फेंस में हेड कोच गौतम गंभीर से रोहित के खेलने पर सवाल हुआ तो उन्होंने ये कहकर टाल दिया कि प्लेइंग इलेवन पर फैसला टॉस के वक्त होगा। सवाल है टीम के कप्तान के खेलने और ना खेलने की बात हेड कोच को कैसे पता नहीं हो सकती है?

तस्वीरों ने खोल दी पोल!

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा की जगह स्लिप के लिए अन्य खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। हालांकि, सिडनी के बैटिंग नेट्स से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रोहित शर्मा अभ्यास करते जरूर दिखे हैं। मगर शुभमन गिल भी उतनी ही मुस्तैदी के साथ प्रैक्टिस करते दिखे। ऐसे में अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है कि होने क्या वाला है? इस सवाल का जवाब अब सही में गंभीर के कहे मुताबिक टॉस के वक्त मिलेगा। 

ये भी पढ़ें नया साल और लीक हुईं टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें! गंभीर का गुस्सा, खिलाड़ियों में असहमति? मचा बवाल

इसी के साथ ही सिडनी से आई दो तस्वीरों को देखकर लगा कि रोहित शर्मा के लिए हालात विपरीत हो सकते हैं। पहली तस्वीर, गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह की रही, जिसमें वो दोनों ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक दूसरे से काफी देर तक सीरियस बातचीत करते दिखे। इसी तरह की एक और तस्वीर गंभीर की अजीत अगरकर के साथ की रही। माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच भी गहन मंथन हुआ है। 

रवि शास्त्री ने भी कह दी हैरान करने वाली बात

रवि शास्त्री के मुताबिक जिस तरह से टीम इंडिया ने आखिरी दिन पर मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट गंवाया है, उसके बाद सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने इंतजार को खत्म करना आसान नजर आ रहा है। जिसका कारण उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों का खराब शॉट सेलेक्शन को बताया है। द डेली टेलीग्राफ के मुताबिक रवि शास्त्री का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों ने जो मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन पर बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले, उसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। उनके मुताबिक बीच के सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छे शॉट नहीं खेले। सीरीज में अब भी एक टेस्ट बाकी है, लेकिन भारतीय टीम की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है।

ये भी पढ़ें Sydney Test Weather Report: सिडनी में बारिश तोड़ सकती है टीम इंडिया की उम्मीद! जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम