Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Virat Kohli ने रोहित शर्मा संग दोस्ती को लेकर कही दिल छू जाने वाली बात, फिर बोले लगी ही नहीं था 15 साल साथ हो जाएंगे!

विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ खेलने को लेकर कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि वो 15 साल साथ खेलेंगे। विराट कोहली ने कहा कि इसमें बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान होता है और साथ ही आप जानते हैं कि हम टीम के नेतृत्व के मामले में भी बहुत करीब से काम करते थे, तो हमेशा विचारों का आदान-प्रदान होता था।

Virat Kohli ने रोहित शर्मा संग दोस्ती को लेकर कही दिल छू जाने वाली बात, फिर बोले लगी ही नहीं था 15 साल साथ हो जाएंगे!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर का मुकाबला होने वाला है। मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक बार फिर से साथ होंगे। हालांकि, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। मैच से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ दोस्ती को लेकर कई बातें कही हैं। 

विराट ने रोहित संग दोस्ती को लेकर क्या कहा

रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। विराट कोहली ने कहा कि 'हमारा बॉन्ड बहुत शानदार है। मुझे लगता है कि ये एक बहुत स्वाभाविक चीज है जब आप किसी के साथ इतने लंबे समय तक खेलते हैं और आप एक-दूसरे के खेल के बारे में अपनी समझ और सीख साझा करते हैं, आप अपने करियर में लगभग एक ही समय पर बढ़ रहे होते हैं और आप एक-दूसरे से हर तरह के सवाल और संदेह साझा करते हैं।'

विराट बोले ने कहा कभी नहीं लगा 15 साल साथ खेलेंगे

विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ खेलने को लेकर कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि वो 15 साल साथ खेलेंगे। विराट कोहली ने कहा कि इसमें बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान होता है और साथ ही आप जानते हैं कि हम टीम के नेतृत्व के मामले में भी बहुत करीब से काम करते थे, तो हमेशा विचारों का आदान-प्रदान होता था। उन्हें कभी ये नहीं लगा था कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल तक खेलेंगे। उन्होंने अपने साथी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें कई यादें दी हैं।

Ro-Ko को साथ देखने के लिए बेताब फैंस

रोहित शर्मा और विराट कोहली को साथ देखे के लिए फैंस काफी एक्साइटेड होते हैं। 4 अप्रैल को दोनों खिलाड़ी एक साथ होंगे। जब दोनों खिलाड़ी मैदान पर साथ होते हैं, तो सोशल मीडिया पर रो-को की तस्वीर काफी वायरल होती है। हालांकि, मुमकिन है कि रोहित शर्मा आरसीबी के खिलाफ मैच में ने खेले। वो पिछले मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। कोच द्वारा बताया गया था कि खिलाड़ी के घुटने में दिक्कत थी।