विराट कोहली रणजी खेलने के लिए तैयार, नन्हें फैन को प्यारा जवाब देकर छा गए किंग कोहली, पुराने दोस्त बोले नहीं बदला विराट!
विराट कोहली से एक बच्चे ने पूछा कि इंडियन टीम में क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा, तो विराट ने जवाब देते हुए कहा कि बहुत हार्ड वर्क करना पड़ेगा। पापा को आपको प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के लिए नहीं बोलना चाहिए। आपको खुद सुबह उठकर प्रैक्टिस के लिए जाना है।

विराट कोहली रणजी मैच खेलने के लिए तैयार हैं। कुछ ही घंटों के बाद 30 जनवरी को दिल्ली बनाम रेलवे के मैच से विराट कोहली घरेलू क्रिकेट रणजी में 13 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। विराट कोहली ने इसके लिए प्रैक्टिस भी की। प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारी मात्रा में फैंस विराट को देखने पहुंचे। लेकिन विराट का एक वीडियो तेजी से वायरल हैं। जिसमें वो एक बच्चे को क्रिकेटर बनने के लिए कितनी मेहनत करनी होगी, वो बता रहे हैं।
'कोई एक घंटा प्रैक्टिस करे, तो आप दो घंटे करो'
विराट कोहली से एक बच्चे ने पूछा कि इंडियन टीम में क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा, तो विराट ने जवाब देते हुए कहा कि बहुत हार्ड वर्क करना पड़ेगा। पापा को आपको प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के लिए नहीं बोलना चाहिए। आपको खुद सुबह उठकर प्रैक्टिस के लिए जाना है। खुद ट्रेनिंग के लिए जाना है। अगर कोई एक घंटा प्रैक्टिस करता है, तो आप दो घंटा प्रैक्टिस करो। एक ही तरीका है बस।
VIDEO OF THE DAY ?
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 28, 2025
- A lovely interaction between Virat Kohli & young fan during the Ranji Trophy Practice session. pic.twitter.com/hWxS3gtTBT
विराट कोहली ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि कोई अगर फिफ्टी बनाता है, तो आप हंड्रेड बनाओ। कोई हंड्रेड बनाता है, तो आप डबल हंड्रेड बनाओ। जो बेंचमार्क है उससे डबल, तो फिर लेवल अप, ठीक है? बस। कभी अगर बोलने की जरूरत पड़े तो वो ठीक नहीं है। आपको कहना चाहिए कि मुझे प्रैक्टिस करना है और हमें कहना चाहिए कि आपको एक दिन आराम करना चाहिए, ठीक है? मेहनत करते रहिए और हमेशा खेल को एंजॉय करिए।
दिल्ली टीम के मैनेजर ने विराट को लेकर क्या कहा
महेश भाटी दिल्ली टीम के मैनेजर हैं। वो औऱ विराट एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। जानकारी के मुताबिक, विराट के अंडर-17 और अंडर-19 दिनों के दौरान महेश ने उन्हें ट्रेनिंग दी थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विराट प्रैक्टिस के बाद किट खुद लेकर जा रहे थे, तो महेश भाटी ने कहा विराट, तेरी मदद करा देते हैं। तो उन्होंने जवाब दिया, ‘भैया, क्या बात कर रहे हो? मेरे खेलने का सामान है, मैं खुद लेके जाऊंगा। उन्होंने किट बैग अपने कंधों पर उठाया और ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए’।
कहां देख सकेंगे मैच
So many fans came to see Virat Kohli and clicked pictures with him today at Arun Jaitley stadium ? pic.twitter.com/wfhdlHNnFC
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 29, 2025
विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मैच खेलने उतर रहे हैं। जोकि 30 जनवरी को अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। इसका लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकता है। आपको बता दें, विराट कोहली ने पिछला रणजी मैच नंवबर, 2012 में खेला था।