Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

रोहित के बाद कोहली ने पास किया इम्तिहान, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले काटा बल्ले से 'बवाल', फिरंगियों को सीखाया ऐसे सबक!

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे अहमदाबाद वनडे मैच में विराट कोहली ने 52 रन की पारी खेली है।विराट ने 55 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का  हालांकि वो आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर फिलिप साल्ट को कैच थमा बैठे। वेकिन विराट ने वनडे में 73वां अर्धशतक लगा दिया।

रोहित के बाद कोहली ने पास किया इम्तिहान, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले काटा बल्ले से 'बवाल', फिरंगियों को सीखाया ऐसे सबक!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर तमाम चिताएं दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की सीरीज में दूर कर दी हैं। पहले कप्तान रोहित और किंग कोहली के बल्ले से निकले रनों ने विरोधियों के न सिर्फ छक्के छुड़ा दिए हैं, बल्कि तमाम टीमों को मुश्किलों में भी डाल दिया है।

कोहली ने लगाई 73वीं हाफ सेंचुरी

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे अहमदाबाद वनडे मैच में विराट कोहली ने 52 रन की पारी खेली है।विराट ने 55 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का  हालांकि वो आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर फिलिप साल्ट को कैच थमा बैठे। वेकिन विराट ने वनडे में 73वां अर्धशतक लगा दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रन पूरे

तीसरे वनडे में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3990 रन बनाए थे।

4000 – विराट कोहली*

3990 – सचिन तेंदुलकर

2999 – एमएस धोनी

2993 – राहुल द्रविड़

इस मामले में तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रन बनाने के साथ ही विराट ने एशिया में सबसे तेज 16,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। जिससे साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मैच की बात करें, तो शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया है।

340 पारियां – विराट कोहली*

353 पारियां – सचिन तेंदुलकर

360 पारियां – कुमार संगकारा

401 पारियां – महेला जयवर्धने