Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IND vs AUS: टीम इंडिया की मेलबर्न में हार, ‘#Happy Retirement’ कहकर RO-KO को फैंस ने दी विदाई!

Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया की हार के बाद से पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का एक वीडियो वायरल है। रवि शास्त्री ने कहा, "विराट कोहली अगले 3-4 साल और खेलेंगे"। साथ ही रोहित शर्मा को लेकर कहा की वो टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ है और रिटायरमेंट पर उनका खुद का फैसला होगा।

IND vs AUS: टीम इंडिया की मेलबर्न में हार, ‘#Happy Retirement’ कहकर RO-KO को फैंस ने दी विदाई!

Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की 184 रनों से हार हुई है। टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर फैंस बेहद नाराज हैं। मेलबर्न की हार से न सिर्फ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज जीत का सपना टूटा है, बल्कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह लगभग नामुमकिन हो गई है। ऐसे में फैंस का गुस्सा टीम के सीनिसर खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर फूटा है। जिसे बाद से ‘#Happy Retirement’ सोशल मीडिया पर वायरल है। साथ ही पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का एक वीडियो भी वायरल है, जहां पर वो रोहित शर्मा की रिटायरमेंट की बात कर रहे हैं।

मेलबर्न में RO-KO का फ्लॉप शो

मेलबर्न टेस्ट में हार से टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है। फैंस जिसका जिम्मा रोहित शर्मा और विराट कोहली की फ्लॉप फॉर्म को दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 3 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में भी वह 9 रन का ही योगदान दे सके। दूसरी ओर विराट कोहली भी फ्लॉप रहे। पहली पारी में 36 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन ही बना सके। इस खराब प्रदर्शन के बाद अब रोहित और विराट फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

‘#Happy Retirement’ कहकर फैंस ने दी रोहित को विदाई!

सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को संन्यास की बधाई दे रहे हैं। फैंस का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर अब खत्म हो गया है और वह आगे टेस्ट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं और ‘#Happy Retirement’ का हैशटैग ट्रेंडिंग में हैं।

एक यूजर ने विराट के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी रिटायरमेंट विराट कोहली।’ वहीं, एक यूजर ने रोहित के लिए लिखा, ‘रोहित और विराट ने टेस्ट से लिया संन्यास! यादों के लिए धन्यवाद। हैप्पी रिटायरमेंट।’

रवि शास्त्री ने रोहित के रिटायरमेंट पर कही ये बात

टीम इंडिया की हार के बाद से पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का एक वीडियो वायरल है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा, "विराट कोहली अगले 3-4 साल और खेलेंगे" इसके साथ ही रोहित शर्मा को लेकर शास्त्री ने कहा की वो टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ है और रिटायरमेंट पर उनका खुद का फैसला होगा।