वैष्णवी शर्मा का Under 19 World Cup में धमाका, डेब्यू मैच में झटके 5 विकेट, पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा ने ICC अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक सहित 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। रविंद्र जडेजा की फैन वैष्णवी, पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं जिन्होंने यह कारनामा किया। जानें उनकी प्रेरणा और सफलता की कहानी।

कहते हैं अगर मन में कुछ करने की चाहत हो तो मुश्किल जितनी भी मंजिल मिली ही जाती है। इस कहावत को सच कर दिखाया, ग्वालियर की रहने वाली वैष्णवी शर्मा ने। ICC Under T20 World में कमाल कर दिया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में वो करिश्मा कर दिखाया तो शायद ही किसी भारतीय खिलाड़ी ने किया हो। उन्होंने 5 बल्लेबाजों का विकेट लिया। जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल हैं। ये कारनामा कर वह पहली भारतीय बनने के उन चुनिंदा बॉलर्स की फेहरिस्त में शामिल हो गईं हो गईं।
For her exceptional bowling performance including a hat-trick and a five wicket haul, Vaishnavi Sharma is the Player of the Match ? ?
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 21, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/3K1CCzgAYK#TeamIndia | #MASvIND | #U19WorldCup pic.twitter.com/Wu1IaGRQC9
रविंद्र जडेजा की फैन वैष्णवी
वैष्णवी लेफ्ट हैंड स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने ये दमदार प्रदर्शन मलेशिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में किया। उन्होंने पांच विकेट के बदले केवल पांच रन दिये। इंटरव्यू में बात करते हुए वैष्णवी ने बताया, वह रवींद्र जडेजा को अपना गुरू मानती हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलिंग की बारिकियों को सीखने के लिए राधा यादव को फॉलो किया। ग्वालियर की जनता का वैष्णवी ने मान बढ़ा दिया है। उनके परफॉर्मेंस से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
वैष्णवी के प्रदर्शन से फैंस इंप्रेस
बता दें, अंडर 19 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से वैष्णवी खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं। वहीं, घरेलू लेवल पर भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। बीसीसीआई ने 2022 में उन्हें गमोहन डालमिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। फिलहाल देखना होगा आगामी मैचों में वैष्णवी का प्रदर्शन कैसा रहता है।