गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का बुरा हाल? 6 महीनों में टीम इंडिया ने बना दिए शर्मनाक रिकॉर्ड!
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट जीतते ही WTC फाइनल 2025 में भी जगह बना ली है, उसका सामना फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा। सिडनी टेस्ट में हार के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गई है। ऐसा पहली बार होगा कि टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेलेगी।इससे पहले भारतीय टीम ने 2021 में पहला और फिर 2023 में दूसरा WTC फाइनल खेला था।

सिडनी टेस्ट में मिली हार से न सिर्फ टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गवाई है, बल्कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीद भी पूरी तरह से टूट गई है। टीम इंडिया की लगातार गिरती परफॉर्मेंस और रिकॉर्ड्स का हवाला देकर फैंस का गुस्सा हेड कोच गौतम गंभीर पर फूटा है। इसका मुख्य कारण है कि टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर सवाल गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से उठ रहे हैं। लेकिन क्या वाकई गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया का ग्राफ नीचे की तरफ गया है, आइए आकंड़ों के माध्यम से समझते हैं...
विश्वकप जीतने के बाद गंभीर बने थे हेड कोच
भारतीय टीम ने साल 2024 में टी-20 विश्वकप अपने नाम किया था। जिसके बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल पूरा हुआ और गौतम गंभीर ने इस पद को संभाला था। आपको याद दिला दें, मुख्य कोच पद के लिए मीडिया में काफी चर्चा थी कि सिर्फ गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के हेड कोच पद की दावेदारी पेश कर रहे हैं और बीसीसीआई की आला-अधिकारी भी उनके पक्ष में हैं।
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम का सफर
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट जीतते ही WTC फाइनल 2025 में भी जगह बना ली है, उसका सामना फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा। सिडनी टेस्ट में हार के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गई है। ऐसा पहली बार होगा कि टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेलेगी।इससे पहले भारतीय टीम ने 2021 में पहला और फिर 2023 में दूसरा WTC फाइनल खेला था।
-टीम को 12 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 3 मैच हार झेलनी पड़ी। इस सीरीज में भारतीय टीम ने एडिलेड, मेलबर्न के बाद सिडनी में हार का सामना किया। गौतम गंभीर के रहते हुए टीम इंडिया ने 13 साल में पहली बार मेलबर्न के मैदान में टेस्ट मैच हारा है।
-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारतीय टीम को पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा। हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया था और उसने भारत को उसी के घर पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में शिकस्त देकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
-उससे पहले टीम इंडिया को 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में हार मिली थी। भारत ने 19 साल बाद चिन्नास्वामी में और 12 साल बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शिकस्त झेली थी।
-न्यूजीलैंड के खिलाफ ही पहली बार टीम इंडिया घरेलू टेस्ट में 50 रनों के अंदर सिमट गई थी, भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी में महज 46 रन बनाए थे।
-गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था। जिसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका गई थी। वहां पर टीम को 27 साल बाद पहली बार वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे विराट, रोहित और बुमराह? जानिए क्या हो सकती है वजह
-पहली बार टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के हर मैच में ऑल आउट हुई थी, साथ ही 45 साल बाद भारतीय टीम किसी एक कैलेंडर ईयर में कोई वनडे मैच भी नहीं जीत सकी थी।