नए साल का पहला दिन और लीक हुईं टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें! गंभीर का गुस्सा, खिलाड़ियों में असहमति? मचा बवाल
Chaos in Indian Cricket Team Dressing Room: गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की रणनीति फॉलो करने की हिदायत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि गौतम गंभीर ने साफ कहा है कि आगे चलकर जो लोग उनकी रणनीति का पालन नहीं करेंगे, उन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है।

Chaos in Indian Cricket Team Dressing Room: टी-20 विश्वविजेता बनने के बाद टीम इंडिया की परफॉर्मेंस में कमीं आई है, जिसकी गवाही आंकड़े और रिकॉर्ड्स देते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने के बाद ड्रेसिंग रुम की बातें भी लीक हुई हैं। जिसमें बताया गया है कि टीम का एक खिलाड़ी बुमराह को कप्तान बनाए जाने से न खुश है, वहीं मेलबर्न में हार के बाद गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों पर गुस्सा जाहिर किया है। साथ बड़ी बात ये भी निकलकर सामने आई है कि जिसमें बताया जा रहा है कि सेलेक्टर्स ने गौतम गंभीर की बात को अनसुना किया है। इन सभी बातों पर इरफान पठान ने गुस्सा भी दिखाया है।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मचा है बवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है। मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जमकर बवाल हुआ है। हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है। मेलबर्न मैच गंवाने के बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया पर ड्रेसिंग रूम में गंभीर का गुस्सा फूट पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर ने खिलाड़ियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि बहुत हो गया, तुम लोग जाग रहे हो या नहीं। मैं इतने दिनों से कुछ बोल नहीं रहा हूं, इसका मतलब ये नहीं है इसे ग्रांटेड लो।
गंभीर ने दी टीम से बाहर करने की धमकी?
गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की रणनीति फॉलो करने की हिदायत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि गौतम गंभीर ने साफ कहा है कि आगे चलकर जो लोग उनकी रणनीति का पालन नहीं करेंगे, उन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है। कोच का पद संभालने वाले गंभीर ने अभी तक खिलाड़ियों को खुली छूट दे रखी थी। हालांकि अब वह हाल के खराब प्रदर्शन से तंग आ चुके हैं और उन्होंने खिलाड़ियों का रिव्यू किया है।
सेलेक्टर्स ने नहीं मानी गौतम गंभीर की बात
ड्रेसिंग रूम की बातों के बीच ये भी चर्चा में है कि टीम इंडिया के सेलेक्शन ने टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर की बात नहीं मानी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर इस दौरे के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम में चाहते थे। लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स ने उनकी ये बात नहीं मानी थी। आपको बता दें, चेतेश्वर पुजारा के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छे हैं और वो क्रीज पर ज्यादा ये ज्यादा वक्त बिताना जानते हैं।
जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने से किसको परेशानी?
हम जानते हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे, तब जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि टीम का एक खिलाड़ी बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं था। नाखुश खिलाड़ी ने खुद को अंतरिम कप्तान के रूप में पेश किया। हालांकि इस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन ये ड्रेसिंग रुम में टकराव को उजागर करता है।
इरफान पठान ने जताई चिंता
What happens in the dressing room, should stay in the dressing room!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 1, 2025
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ये सारी बातें लीक होने के बाद भारतीय क्रिकेट में बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेट इरफान पठान ने भी एक पोस्ट करके ड्रेसिंग रूम की बात लीक होने पर अपनी राय रखी है। इरफान पठान ने लिखा, ‘ड्रेसिंग रूम में जो होता है, वह ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए!’