Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'वायरल क्रिकेट गर्ल' के आगे नहीं टिक पाए मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कौन है वो जिसकी तारीफ करते नहीं थकते‘तेंदुलकर’ ?

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। सफलता का एक ही राज़ है और वो है प्रतिभा और कड़ी मेहनत। ये बातें 'वायरल क्रिकेट गर्ल' सुशीला के लिए बिल्कुल सही हैं।

'वायरल क्रिकेट गर्ल' के आगे नहीं टिक पाए मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कौन है वो जिसकी तारीफ करते नहीं थकते‘तेंदुलकर’ ?

'वायरल क्रिकेट गर्ल' सुशीला की तारीफ आज हर कोई कर रहा है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा को गोद लिया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सुशीला के प्रशिक्षण, उसके जयपुर में आवास और पढ़ाई का खर्चा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन उठाएगा।

सुशीला और उनके पिता का हुआ सम्मान

सुशीला मीणा और उनके पिता रतन मीणा को आरसीए के ऑफिस में आज सम्मान किया गया है । इस अवसर पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य और कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बियाणी मौजूद रहे।

प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं सुशीला

सुशीला अभी 12 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से हर किसी को अपना मुरीद बना रखा है। बता दें कि सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले धरियावद के रामेर तालाब गांव की रहने वाली है।

गेंदबाजी में फंस गए खेल मंत्री

बता दें कि सुशीला के सम्मान के बाद जब आरसीए के मैदान की नेट पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह बल्ला थाम कर उतरे, तो सुशीला बॉल फेंकी। एक के बाद एक फेंकी गई कई बॉल के बाद खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उनकी गेंदबाजी में फंस गए। इसके बाद मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ऐसी प्रतिभाओं का आगे बढ़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए।

तेंदुलकर ने जहीर खान से की थी तुलना

कुछ दिन पहले सुशीला की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनकी तुलना जहीर खान की गेंदबाजी से की थी।