Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

अभिषेक शर्मा की पारी पर आए तगड़े रिएक्शन, किसी ने कहा नवरात्रि खत्म शुरू हुआ असुर तांडव, तो एक ने दिया जट का उदाहरण

सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी तरह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जहां पर टीम ने हाई स्कोर बना डाला था, तो अब पंजाब के खिलाफ भी ट्रेविस हेड ने हाफ सेंचुरी और अभिषेक शर्मा ने सेंचुरी लगाकर टीम को लगातार 4 हार के बाद जीत दिलाई है।

अभिषेक शर्मा की पारी पर आए तगड़े रिएक्शन, किसी ने कहा नवरात्रि खत्म शुरू हुआ असुर तांडव, तो एक ने दिया जट का उदाहरण

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में धमाकेदार जीत मिली। लेकिन इसके बाद लगातार 4 मैच में टीम का हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन अब पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग अभिषेक शर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

अभिषेक की पारी ने जीता लोगों का दिल

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में अपना पहला शतक जड़ दिया है। खिलाड़ी को लगातार अपने रन न बना पाने की वजह से आलोचना का शिकार होना पड़ा था। लेकिन अब उन्होंने 141 रनों की पारी खेलकर अपने आलोचकों का करारा जवाब दिया है। साथ ही खिलाड़ी ने फैंस के लिए एक मैसेज भी ग्राउंड से भेजा, जिसमें लिखा था ऑरेंज आर्मी दिस इज फॉर यू।

सोशल मीडिया पर आए तगड़े रिएक्शन

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम रिएक्शन सामने आए। एक यूजर ने लिखा कि अभिषेक ने पिछली रात जट देखी औऱ आज ताबडतोड़ पारी खेली। तो एक अन्य यूजर ने अभिशेष की जगह हल्क की फोटो लगा दी, तो एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अब नवरात्रि खत्म हो गई है, असुरों का आंतक शुरु।

सनराइजर्स को मिली लगातार 4 हार के बाद जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी तरह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जहां पर टीम ने हाई स्कोर बना डाला था, तो अब पंजाब के खिलाफ भी ट्रेविस हेड ने हाफ सेंचुरी और अभिषेक शर्मा ने सेंचुरी लगाकर टीम को लगातार 4 हार के बाद जीत दिलाई है।