'रोहित बोले गावस्कर हैं खराब परफॉर्मेंस की वजह', दिग्गज ने रोहित और श्रेयस पर किया सवाल '...बाहर न होना पड़े बस'
रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के खिलाफ BCCI से शिकायत की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित गावस्कर की आलोचनाओं से परेशान हो गए थे। उन्होंने शिकायत में कहा कि बाहरी दबाव ने उनके प्रदर्शन को भी प्रभावित किया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रदर्शन को लेकर इस समय सवालों के घेरे में हैं। घरेलू टुर्नामेंट में उतरने पर भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। अब एक रिपोर्ट का दावा है कि कप्तान रोहित ने बीसीसीआई से दिग्गज सुनील गावस्कर के खिलाफ शिकायत की है और ये भी कह दिया है कि उनका प्रदर्शन खराब हुआ है। वहीं, दूसरी ओर सुनील गावस्कर ने एक बार फिर से रोहित पर सवाल उठाए हैं, जिसमें इस बार श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल हो गया है।
कप्तान रोहित ने की सुनील गावस्कर की शिकायत
सुनकर भले ही आपको हैरानी हो, शायद भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा, जब किसी कप्तान से पूर्व खिलाड़ी द्वारा की गई आलोचना की शिकायत की गई हो। खैर, क्रिकब्लॉगर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के खिलाफ BCCI से शिकायत की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित गावस्कर की आलोचनाओं से परेशान हो गए थे। उन्होंने शिकायत में कहा कि बाहरी दबाव ने उनके प्रदर्शन को भी प्रभावित किया। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में रोहित ने गावस्कर की निगेटिव टिप्पणियों की शिकायत की।
रोहित बोले इतनी आलोचना की जरुरत नहीं थी?
रिपोर्ट में तो ये भी कहा गया है कि कप्तान रोहित ने ये तक कह दिया है कि इतनी आलोचना की जरुरत नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा का मानना है कि सुनील गावस्कर ने जिस तरह से उनकी आलोचना की, वैसा करने की जरूरत नहीं थी। इसी वजह से हिटमैन ने बीसीसीआई से सुनील गावस्कर की शिकायत की है। आपको बता दें, रोहित द्वारा दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान ली गई छुट्टी की सुनील गावस्कर ने खूब आलोचना की थी। इसके बाद जब रोहित शर्मा दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट में रन नहीं बना पा रहे थे तब भी गावस्कर ने उनकी जमकर आलोचना की थी।
कप्तानी को लेकर किए थे सवाल
सुनील गावस्कर ने रोहित की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर रोहित सिडनी और मेलबर्न में रन नहीं बनाते हैं तो फिर कप्तानी छोड़ देंगे। गावस्कर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा था कि कप्तान रोहित शर्मा अपनी क्षमता से बाहर थे और अपने खराब फॉर्म के कारण पद से हटने का साहसिक फैसला लेने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब श्रेयस और रोहित पर क्यों भड़के सुनील गावस्कर
हाल ही में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में मुंबई टीम में खेले थे। जहां पर दोनों खिलाड़ियों को प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। अब इस पर सुनील गावस्कर ने कहा है कि क्या उनका (रोहित-श्रेयस) का दिल इस मैच से जुड़ा था या उन्होंने ऐसा सिर्फ़ इसलिए किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न छीना जाए। जैसा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के साथ 1 साल पहले हुआ था। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की भागीदारी का मतलब था कि आयुष म्हात्रे, जिन्होंने कुछ शतक और कुछ अर्द्धशतक बनाए थे, उन्हें मुंबई की टीम से बाहर होना पड़ा। उम्मीद है कि इस युवा खिलाड़ी ने इन दोनों खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बिताया होगा और अपनी बल्लेबाजी क्षमता को बढ़ाने के बारे में उनसे सलाह ली होगी।