Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Ind vs Aus: पहले दिया दिल चीरने वाला बयान, अब टीम इंडिया के लिए बने ऋषभ पंत 'चट्टान', कंगारु गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया !

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में आक्रामक अर्धशतक जड़ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने। विदेशी धरती पर दूसरा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड। रोहित शर्मा पर भी दिया बयान। पूरी खबर और सोशल मीडिया रिएक्शन यहां पढ़ें।

Ind vs Aus: पहले दिया दिल चीरने वाला बयान, अब टीम इंडिया के लिए बने ऋषभ पंत 'चट्टान', कंगारु गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया !

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर अब तक देखने को मिली हैं। गेंद और बल्ले के अलावा इस मैच में दोनों देश के खिलाड़ियों के द्वारा भी जुबानी जंग देखने को मिली है। आखिरी टेस्ट में सबसे मैदान पर सबसे ज्यादा टकराव 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास के द्वारा देखने को मिला है। कोंस्टास लगातार टीम इंडिया के खिलाड़ियों से टक्कर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, भारतीय खिलाड़ी भी कहां पीछे रहने वाले हैं। इसी बीच खेल के दूसरे दिन के पहले सेशन में ऋषभ पंत सैम को छेड़ते हुए नजर आए। देसी अंदाज में पंत ने उन्हें निशाना साधा। यहां तक ठीक था लेकिन चार जनवरी को पंत ने बल्लेबाजी से कंगारूओं की खटिया खड़ा दी है। पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने छक्के के साथ शुरुआत की और विदेशी धरती पर किसी भारतीय द्वारा टेस्ट मैच में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड नाम किया। उन्होंने छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 गेदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की। हालांकि वह 66 रन बनाकर आउट हो गए। 

आस्ट्रलियाई गेंदबाजों के छुटाएं पसीने

बता दें, दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का शुरुआती बैटिंग ऑर्डर फेल रहा। विराट कोहली सस्ते पर आउट हुए। पांचवे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत शुरुआत से आक्रामक दिखाई दिये। उनके 29 बॉल्स में फिफ्टी लगाने से सोशल मीडिय पर मीम्स की बाढ़ आग गई है। आप भी देखिए- 

रोहित शर्मा पर भी दिया था बयान

दरअसल, रोहित को बाहर रखने पर पंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि कैप्टन को टीम से अलग करने का फैसला झकझोर देने वाला है। उन्हें हमेशा लीडर के तौर पर देखा है। हालांकि कुछ फैसले ऐसे होते हैं। जिनमें आप कुछ भी नहीं कर सकती है। वहीं, इस टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद फैंस नाराज थे लेकिन खुद रोहित ने इस फैसले को सही बताया और कहा वह रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं।