लाइव मैच में रवींद्र जडेजा ने अंपायर को दिखाया गुस्सा, फिर सामने आई गलती, तो बदलना पड़ गया बल्ला
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रवींद्र जडेजा कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके। ऑलराउंडर ने 17 गेंदों पर 123.52 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए। जिसमें 1 चौका और 1 छक् शामिल है। हालांकि, वो कामिंदु मेंडिस की एक कमाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रवींद्र जडेजा के लिए ये सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है।

आईपीएल 2025 का 43वां टेस्ट मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला गया। जहां पर सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही मैच के दौरान रवींद्र जडेजा का गुस्सा करना सुर्खियों में रहा है। बैट के आकार को लेकर मैदान पर क्या हुआ, जिसकी वजह से जडेजा को गुस्सा आया। क्या है पूरी बात, जानिए...
लाइव मैच में अंपायर ने जडेजा का बल्ला किया चेक
what is this jadeja bro #CSKvsSRHpic.twitter.com/dodzVKoMNI https://t.co/PbTnwKuLOU
— ??????????² (@RibelRana07) April 25, 2025
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 में गेज टेस्ट लागू किया है। जिसके मुताबिक बल्लेबाज के गार्ड लेने से पहले हर बल्ला एक गेज से होकर गुजरेगा। गेज टेस्ट में खिलाड़ी के बल्ले के साइज का टेस्ट किया जाता है, ताकी टी20 क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाया जा सके। आईपीएल 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा इस बैट टेस्ट में फेल पाए गए। जिसके बाद वो काफी गुस्से में नजर आए थे।
रवींद्र जडेजा इस मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन मैदान पर उतरते ही ऑन-फील्ड अंपायर ने रवींद्र जडेजा के बल्ले का टेस्ट किया। लेकिन उनके बैट का आकार नियमों के अनुसार नहीं था। जडेजा नियमों के पैमाने पर खरे नहीं उतरे। जिसके चलते अंपायर ने उन्हें उनकी पहली पसंद के बल्ले का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। जिसके बाद रवींद्र जडेजा नाराज नजर आए। जडेजा ने अपना बल्ला मैदान पर भी पटका। हालांकि, इसके बाद भी वो टेस्ट में पास नहीं हो सके और उन्हें अपना बल्ला बदलना पड़ा, इसके बाद ही वह बल्लेबाजी कर सके थे।
कामिंदु मेंडिस की गेंद पर हुए बोल्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रवींद्र जडेजा कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके। ऑलराउंडर ने 17 गेंदों पर 123.52 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए। जिसमें 1 चौका और 1 छक् शामिल है। हालांकि, वो कामिंदु मेंडिस की एक कमाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रवींद्र जडेजा के लिए ये सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। वो 9 मैचों में 27.66 की औसत से 166 रन ही बना सके हैं, जिसमें 1 हाफ सेंचुरी शामिल है। आईपीएल में पिछले कुछ दिनों में खिलाड़ियों के बैट टेस्ट को लेकर क्रिकेट गलियारे में जोर-शोर से चर्चा चल रही है। अभी तक कई खिलाड़ी इसका शिकार बन चुके हैं।