रणजी में स्टार खिलाड़ी एक-एक कर हुए फ्लॉप, जानिए रोहित शर्मा, पंत, यशस्वी, गिल और श्रेयस के बल्ले से निकले कितने रन!
यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे, लेकिन वो महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला रणजी ट्रॉफी के मैच में भी नहीं चला। जम्मू कश्मीर के खिलाफ वह 19 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए।

बीती शाम टीम इंडिया ने इंग्लैंड की खिलाफ सीरीज के पहले मैच को बड़ी आसानी से अपने नाम किया, तो आज यानी गुरुवार को टीम इंडिया के कई सितारे रणजी मैच में उतरे। जिसमें कई सितारे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा बनने वाले हैं। इसमे रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर जैसे सितारे शामिल हैं। अब इन स्टार क्रिकेटर्स ने घरेलू सीजन में किस तरह का खेल दिखाया, काफी चर्चा में है।
जायसवाल 4 रन, तो रोहित 3 रन बनाकर आउट
यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे, लेकिन वो महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी के खिलाफ औकीब नबी डार ने एलबीडब्लू की जोरदार अपील की। अंपायर ने अपनी उंगली उठाई। जिसके बाद वो आउट करार दिए गए। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला रणजी ट्रॉफी के मैच में भी नहीं चला। जम्मू कश्मीर के खिलाफ वह 19 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। उमर नजीर मीर को उनका विकेट मिला। रोहित गेंद को उछाल को नहीं समझ पाए और गेंद टॉप एज लेने के बाद कवर फील्डर के हाथों में चली गई। 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 12 रन है।
नहीं चला अय्यर का बल्ला
श्रेयस अय्यर को काफी संघर्ष करने के बाद टीम इंडिया मे दोबारा नंबर 4 की जगह मिलती दिख रही है। लेकिन जम्मू कश्मीर के खिलाफ उनका बल्ला भी नहीं चला। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके। श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट हुए।
पंत 10 गेंदों में बना सके सिर्फ एक रन
विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया के मौजूदा समय में सेकेंड ऑप्शन की तरह देखे जा रहे ऋषभ पंत भी घरेलू मैच में कुछ खास नहीं कर सके। दिल्ली के ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला। सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। 5वें नंबर पर उतरे पंत ने 10 गेंदों का सामना किया।
गिल के बल्ले से निकले 4 रन
वहीं शुभमन गिल पंजाब टीम का हिस्सा हैं और वे कप्तान भी हैं। पंजाब और कर्नाटक के बीच बैंगलोर में मैच खेला जा रहा है। जहां पर गिल महज 4 रन बनाकर आउट हुए। वे ओपनिंग करने आए थे।