Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान के खिलाड़ी जमकर कर रहे तैयारी, लेकिन टीम मैनेजमेंट को लगी है ये टेंशन, पहले ही दो दिग्गज हो चुके हैं बाहर

टीम के हेड कोच राहुल द्रविड और कप्तान संजू सैमसन इंजर्ड हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की फिटनेस पर पैनी नजर बनाए हुए है। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि किसी खिलाड़ी को लापरवाही की वजह से इंजरी की दिक्कत न हो। 

राजस्थान के खिलाड़ी जमकर कर रहे तैयारी, लेकिन टीम मैनेजमेंट को लगी है ये टेंशन, पहले ही दो दिग्गज हो चुके हैं बाहर

आईपीएल 2025 के आगाज में बस कुछ घंटों का ही समय बाकी है। राजस्थान टीम की तैयारी पूरे जोर में है। खिलाड़ी पिंक सिटी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं। जहां से खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें भी वायरल हैं। हालांकि, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड और कप्तान संजू सैमसन दोनों ही इंजरी से जूझ रहे हैं। 

खिलाड़ियो ने जमकर बहाया पसीना

राजस्थान रॉयल्स की टीम खिताब जीतने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है। पिंकसिटी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस की। अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया। टीम के युवा सितारे और अनुभवी खिलाड़ी इस सीजन में ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गुरुवार को हुए अभ्यास सत्र में कप्तान रियान पराग के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और कुणाल सिंह राठौर ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इन खिलाड़ियों ने नेट्स में तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदों का सामना किया और अपनी तकनीक को मजबूत किया।

फिटनेस को लेकर खिलाड़ियों पर दिया जा रहा खास ध्यान

जैसा कि हमने आपको बताया कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड और कप्तान संजू सैमसन इंजर्ड हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की फिटनेस पर पैनी नजर बनाए हुए है। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि किसी खिलाड़ी को लापरवाही की वजह से इंजरी की दिक्कत न हो। जानकारी के मुताबिक, टीम प्रबंधन खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर खास सतर्क है। खिलाड़ियों के लिए नियमित स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। फिजियोथैरेपिस्ट और ट्रेनर्स खिलाड़ियों की फिटनेस को और बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं।

शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे संजू सैमसन

आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में संजू सैमसन कप्तानी नहीं करेंगे। रियान पराग टीम के कप्तान होंगे। हालांकि, संजू सैमसन प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे, लेकिन वो विकेटकीपिंग के लिए फील्ड पर मौजूद नहीं होंगे। इसका कारण है कि संजू को अभी विकेटकीपिंग के लिए हरी झंडी नहीं मिली है। हालांकि, इस बार राजस्थान रॉयल्स के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते साल तक टीम ने प्ले-ऑफ तक का सफर किया था।