Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

KKR vs PBKS: बारिश ने धोया मैच, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक, जानिए प्वाइंट्स टेबल में किसे मिला फायदा

पंजाब किंग्स को मैच ने होने की दशा में एक अंक मिला। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में एंट्री कर ली। पंजाब किंग्स टीम 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, केकेआर ने 9 मैच खेलकर 3 मैच जीते हैं। जिसके बाद टीम सांतवे स्थान पर है।

KKR vs PBKS: बारिश ने धोया मैच, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक, जानिए प्वाइंट्स टेबल में किसे मिला फायदा

इंडियन प्रीमियर लीग का 44 वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बना डाले। लेकिन केकेआर की पारी के दौरान बारिश ने खेल को रोक दिया। बारिश की वजह से मैच हो नहीं सका, जिसके चलते मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला। जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिया गया। जिसके बाद प्वाइंट टेबल में एक टीम को बड़ा फायदा हो गया।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करके बनाए 201 रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 44वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां पर पंजाब ने 201 रन बना डाले। जिसमें प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। खिलाड़ी ने 49 गेंदों में 83 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। वहीं, प्रियांश आर्या ने 69 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर 25 रनों पर नाबाद रहे। टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं। 

केकेआर सिर्फ बनी सकी 7 रन, बारिश ने रोका खेल

पंजाब किंग्स द्वारा दिए 202 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम ने एक ओवर में 7 रन बनाए। लेकिन इसके बाद बारिश ने खेल दिखाया और आगे एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। पंजाब की ओर से वैभव अरोड़ा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल ने एक-एक विकेट लिया।

प्वाइंट्स टेबल में किसे हुआ फायदा

पंजाब किंग्स को मैच ने होने की दशा में एक अंक मिला। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में एंट्री कर ली। पंजाब किंग्स टीम 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, केकेआर ने 9 मैच खेलकर 3 मैच जीते हैं। जिसके बाद टीम सांतवे स्थान पर है। प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम 6 जीत के 12 अंक के साथ नंबर एक पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास भी 12-12 अंक हैं। लेकिन रनरेट की वजह से दोनों टीमें क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।