संजू सैमसन और KCA के बीच बोले श्रीसंत, तो एसोसिएशन ने याद दिलाई मैच फिक्सिंग और जेल, एक क्लिक में जानिए पूरा मामला
केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन के बीच काफी विवाद चल रहा है। इस मसले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आर श्रीसंत ने टिप्पणी की, तो एसोसिएशन ने उन्हें नोटिस दे दिया।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मसले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आर श्रीसंत ने टिप्पणी की, तो एसोसिएशन ने उन्हें न सिर्फ नोटिस दे दिया, बल्कि फिक्सिंग को लेकर बातें सुना दी, ये मसला लगातार चर्चा में हैं। क्या है पूरी बात वो समझते हैं....
KCA और सैमसन के बीच बोल पड़े श्रीसंत
केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन के बीच काफी विवाद चल रहा है। दरअसल, संजू सैमसन को घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर करने पर जमकर बवाल भी मचा था। जिसपर संजू सैमसन के पिता ने एक इंटरव्यू में बेटे के करियर पर आ रहे संकट को लेकर काफी कुछ कहा था। संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से भी बाहर किया गया। हालांकि, इसपर सैमसन के पिता ने सवाल नहीं उठाए थे।
लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी श्रीसंत इस मसले पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा था कि हमारे राज्य से सिर्फ एक खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर खेल रहा है। हम सभी को उसका समर्थन करना चाहिए। संजू के बाद सो कॉल्ड केसीए एक भी उसकी तरह का इंटरनेशनल खिलाड़ी नहीं तैयार कर पाया है। हमारे पास सचिन, निदीश और विष्णु विनोद जैसे कई खिलाड़ी हैं, लेकिन क्या एसोसिएशन उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कुछ कर रहा है?’ आपको बता दें श्रीसंत घरेलू क्रिकेट केरल क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ही खेलते थे।
क्यों मिला श्रीसंत को नोटिस
जानकारी के मुताबिक, श्रीसंत को दिए गए नोटिस को लेकर केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने इनकार किया है। उनका कहना है कि इससे उसका कोई लेना देना नहीं है। श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम सेलर्स की फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। इसके बावजूद उन्होंने गलत और अपमानजनक बयानबाजी की है। ऐसा करके श्रीसंत ने कॉन्ट्रैक्ट के नियमों को तोड़ा है। इसलिए केसीए ने उनके खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी की है।
मैच फिक्सिंग और जेल की भी दिला दी याद
श्रीसंत के बयान पर केसीए ने कड़ा रुख अपनाया है। केसीए सिर्फ नोटिस देने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एसोसिएशन ने श्रीसंत के करियर के सबसे खराब दिनों की याद दिलाई और उन पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए निशाना साधा। रिपोर्टस के मुताबिक, बयान में कहा ‘जब श्रीसंत जेल में थे और मैच फिंक्सिंग के आरोपों का सामना कर रहे थे, तब केसीए के अधिकारियों ने ही उनका समर्थन किया था। हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में उन पर लगे क्रिमनल केस हटा दिए हैं, लेकिन अभी भी उन्हें पूरी तरीके से बरी नहीं किया है. इसलिए उन्हें दूसरे खिलाड़ियों को बचाने की जरूरत नहीं है।’