Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

करुण नायर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बने

विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने लगातार चौथा शतक जड़ा है।

करुण नायर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बने

विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने वडोदरा के मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड पर राजस्थान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लगातार चौथा शतक जड़कर अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा।

ऐसे बनाया चौथा शतक

292 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 साल के नायर यश राठौड़ और ध्रुव शौरी के बीच 92 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इसके बाद नायर ने शौरी के साथ मिलकर 114 गेंदों पर शतक पूरा किया। कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज नायर ने केवल 77 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से लगातार चौथी पारी में शतक पूरा किया जिससे वह लिस्ट ए क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे भारतीय और कुल मिलाकर पांचवें बल्लेबाज बन गए।

शतक के तुरंत बाद नायर ने तेज गेंदबाज खलील अहमद की पांच गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए, जिसके बाद विदर्भ ने 43.3 ओवर में 9 विकेट से जीत हासिल की।

 विदर्भ ने टूर्नामेंट के ग्रुप डी में सभी मैच जीतकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया। साथ ही मिजोरम के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की।

नायर के स्कोर पर एक नजर

इस दौरान नायर के स्कोर इस प्रकार रहे हैं- उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ के खिलाफ क्रमशः 112*, 111*, 163* और 44*। नायर ने इससे पहले टूर्नामेंट की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शतक से की थी। इस सिलसिले के साथ वह विजय हजारे ट्रॉफी के एक संस्करण में पांच शतक लगाने वाले तमिलनाडु के जगदीसन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।नायर देवदत्त पडिक्कल और जगदीसन के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। जगदीसन ने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लगातार पांच शतकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जबकि केवल कुमार संगकारा और अल्वीरो पीटरसन ने भारत के बाहर लगातार चार लिस्ट ए शतकों का मील का पत्थर हासिल किया है।

अब तक के रिकॉर्ड पर एक नजर

5 - एन जगदीसन (2022-23)

4*- करुण नायर (2024-25)

4- देवदत्त पडिक्कल (2020-21)

4- कुमार संगकारा (2014-15)

4 - अल्विरो पीटरसन (2015-16)