Jasprit Bumrah की इंजरी पर अपडेट, आगामी इंग्लैंड सीरीज से हो सकते हैं बाहर!
बीसीसीआई के लिए ये तय करना जरुरी है कि बुमराह ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट हों। पीटीआई की एक रिपोर्ट की माने, तो बुमराह की पीठ की ऐंठन की ग्रेड का अभी पता नहीं चल पाया है। अगर बुमराह की चोट ग्रेड 1 श्रेणी में है, तो खेलने के लिए वापसी से पहले कम से कम दो से तीन सप्ताह का रिहैब जरूरी होगा।

सिडनी टेस्ट में मिली हार से भारत ने न सिर्फ सीरीज गवाई, लेकिन इस मैच में जसप्रीत बुमराह इंजर्ड भी हो गए। इसी के चलते वो दूसरी इनिंग में गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे। अब बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें उनकी वापसी को लेकर बात की गई है। साथ ही वो आगामी इंग्लैंड सीरीज से ड्रॉप भी किए जा सकते हैं, ये माना जा रहा है।
बुमराह हुए थे सिडनी में चोटिल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया जिसके दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह कमर में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए और फिर वो गेंदबाजी करने नहीं आ सके। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी खास कमाल नहीं कर सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच और सीरीज हार गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह की चोट का सबंध ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वर्कलोड से जुड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 150 से ज्यादा ओवर फेंके थे और 32 विकेट अपने नाम किए थे।
कब तक बुमराह कर सकते हैं वापसी?
अब बीसीसीआई के लिए ये तय करना जरुरी है कि बुमराह ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट हों। पीटीआई की एक रिपोर्ट की माने, तो बुमराह की पीठ की ऐंठन की ग्रेड का अभी पता नहीं चल पाया है। अगर बुमराह की चोट ग्रेड 1 श्रेणी में है, तो खेलने के लिए वापसी से पहले कम से कम दो से तीन सप्ताह का रिहैब जरूरी होगा। ग्रेड 2 की चोट के मामले में, रिकवरी में 6 सप्ताह लग सकते हैं जबकि ग्रेड 3, जो सबसे गंभीर प्रकृति का है, के लिए कम से कम तीन महीने के आराम और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम की आवश्यकता होती है।
भारत-इंग्लैंड सीरीज से बुमराह को ड्रॉप करना तय ?
भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 मैचोंं की T20I सीरीज की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट से संयास ले चुके हैं। लेकिन बुमराह को भी सीरीज से आराम दिए जाने की बात सामने आई है। फिर दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम 20 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करेगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को इंजरी ठीक होने के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी तक आराम दिया जा सकता है।