Irfan Pathan ने कड़े शब्दों में Virat Kohli को दिखाया आईना, बोले 'भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए' Watch Video
इरफान पठान ने कहा कि भारत को सुपरस्टार संस्कृति की जरूरत नहीं है, भारत को टीम संस्कृति की जरूरत है। मुझे बताइए कि आखिरी बार विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में कब हिस्सा लिया था। आप करीब एक दशक का समय ले रहे हैं। महान सचिन तेंदुलकर ने भी उसके बाद घरेलू क्रिकेट खेला है।

पेरिस ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली 22 साल मनु भाकर आपको याद होंगी, हाल ही में उन्हें खेल रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान हुआ है। लेकिन देश को दो गोल्ड जीताने वाली बेटी के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे मेरी मेरी को क्रिकेटर बनाना चाहिए था, ताकि उसे और पहचान मिल सके।
इस बात से हम इंकार नहीं कर सकते हैं कि भारत में क्रिकेट का जुनून एक अलग लेवल क्रिएट करता है, जिससे क्रिकेटर सुपरस्टार बन जाते हैं। तभी तो देश को गोल्ड जीताने वाली बेटी के पिता ने भी ये बात कही, लेकिन अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद ये ही शब्द टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के मुंह से भी सुनाई दिए हैं।
इरफान पठान ने विराट कोहली पर उठाए सवाल
Time to shift the spotlight! ? #IrfanPathan calls for an end to the superstar culture, emphasizing the importance of building a strong team-first mentality in Indian cricket???#AUSvINDOnStar #ToughestRivalry #WTC #WorldTestChampionship pic.twitter.com/YQ6TKJUXe4
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2025
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रहे इरफान पठान और सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी की आलोचना की। इरफान इरफान ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, मुझे आप बताइए आखिरी बार विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट कब खेले थे। जवाब में एंकर जतिन सप्रू ने कहा, 2012 में। फिर इरफान पठान ने कहा- घरेलू क्रिकेट खेले उन्हें एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। महान सचिन तेंदुलकर भी इतने समय तक डोमेस्टिक क्रिकेट से दूर नहीं थे। सचिन तेंदुलकर तब भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे जब उन्हें इसकी जरूरत नहीं होती थी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि चार दिन तक पिच पर टिके रहना और फिर दूसरी पारी में खेलने के लिए वापस आना उनके लिए अहम था।
इरफान बोले नहीं चाहिए सुपरस्टार कल्चर
इरफान पठान ने कहा कि भारत को सुपरस्टार संस्कृति की जरूरत नहीं है, भारत को टीम संस्कृति की जरूरत है। मुझे बताइए कि आखिरी बार विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में कब हिस्सा लिया था। आप करीब एक दशक का समय ले रहे हैं। महान सचिन तेंदुलकर ने भी उसके बाद घरेलू क्रिकेट खेला है। सचिन को घरेलू मैच खेलने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए समय दिया। उन्हें पता था कि लाल गेंद वाले क्रिकेट में क्या जरूरी है।
इरफान बोले विराट नहीं कर रहे मेहनत
इरफान पठान ने आगे कहा कि आप विराट को रन बनाने के बारे में नहीं सिखाना चाहते, क्योंकि वो लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। विराट पिछली कुछ पारियों में पहली पारी में 15 की औसत से रन बना रहे हैं और पिछले पांच सालों में उनका औसत 30 से कम रहा है। अगर आप किसी युवा क्रिकेटर को तैयार करते हैं, तो वह भी करीब 25-30 की औसत से रन बना सकता है। हम विराट कोहली को नीचा नहीं दिखा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने काफी रन बनाए हैं, लेकिन आप हर बार एक ही तरह से आउट नहीं हो सकते। आप एक जैसी गलती नहीं कर सकते। इरफान पठान ने कहा कि आप अपनी गलतियों को सुधारना नहीं चाहते। सनी सर (सुनील गावस्कर) हमेशा मौजूद रहते हैं। विराट उनसे या किसी अन्य दिग्गज क्रिकेटर से बात कर सकते हैं। वह अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत नहीं कर रहे हैं।