Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

क्या RCB तोड़ेगी वानखेड़े का श्राप? 2015 के बाद पहली जीत की तलाश

IPL 2025 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगे। जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, हालिया फॉर्म और आज के मुकाबले की पूरी जानकारी।

क्या RCB तोड़ेगी वानखेड़े का श्राप? 2015 के बाद पहली जीत की तलाश
आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज की शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाली है, जब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा, और इस महामुकाबले को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी इस बार हार्दिक पांड्या के हाथों में है, जबकि आरसीबी की कमान पहली बार रजत पाटीदार संभाल रहे हैं। ये कप्तानी की नई जंग भी दर्शकों के लिए दिलचस्प होने वाली है।

आंकड़ों की बात करें तो MI का पलड़ा अब तक भारी रहा है। दोनों टीमें अब तक 33 बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें मुंबई ने 19 बार जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि वानखेड़े में खेले गए 11 मैचों में MI ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि RCB को सिर्फ 3 जीत मिली है। यहां RCB की आखिरी जीत साल 2015 में आई थी।

हाल की फॉर्म पर नज़र डालें तो मुंबई ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को शानदार अंदाज़ में हराया, जहां तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने अपने डेब्यू में ही 4 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया। दूसरी ओर, आरसीबी को गुजरात टाइटन्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, और उस हार में पूर्व RCB पेसर मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाकर अहम भूमिका निभाई।

आरसीबी की टीम में विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी हैं, तो वहीं मुंबई की टीम पहले से ही अपनी ऑलराउंड बैलेंस के लिए जानी जाती है।

दोनों टीमें आज अपनी ताकत झोंक देंगी, लेकिन सवाल यह है—क्या RCB आज 2015 का सूखा खत्म कर पाएगी? या फिर MI एक और जीत के साथ इतिहास और पक्का कर लेगी?