Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025: चोट से टूटी कप्तानी की कमान, संजू सैमसन ने बीच टूर्नामेंट छोड़ी टीम, अब बेंगलुरु में टेस्ट की उम्मीद

Sanju Samson injury update: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चोट के चलते टीम से अलग हुए। जानिए क्यों पहुंचे बेंगलुरु और कब लौट सकते हैं मैदान पर?

IPL 2025: चोट से टूटी कप्तानी की कमान, संजू सैमसन ने बीच टूर्नामेंट छोड़ी टीम, अब बेंगलुरु में टेस्ट की उम्मीद

IPL 2025 के पहले ही हफ्ते में जब राजस्थान रॉयल्स ने मैदान पर उतरी, तो उसके कप्तान संजू सैमसन की मौजूदगी तो थी—but सिर्फ नाम के लिए। मैदान पर कप्तान की जगह युवा खिलाड़ी रियान पराग कमान संभाल रहे थे और संजू केवल बल्लेबाजी करके डगआउट में लौट जाते थे। न विकेटकीपिंग, न कप्तानी—ऐसे हालात किसी भी खिलाड़ी को अंदर से तोड़ सकते हैं।

संजू सैमसन की अंगूठे की चोट ने उन्हें न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी झटका दिया है। पिछले तीन मैचों में वह 'इंपैक्ट प्लेयर' की भूमिका में ही सीमित रहे। वहीं टीम को एक मैच छोड़कर दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, और हर कोई कप्तान संजू की कमी महसूस करता रहा।

राजस्थान रॉयल्स ने भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया हो, लेकिन संजू के दिल में एक बेचैनी थी। इसीलिए मैच के अगले ही दिन वह टीम के साथ चंडीगढ़ रवाना नहीं हुए, बल्कि सुबह-सुबह अकेले बेंगलुरु पहुंच गए। वजह? एक ही—जल्दी से फिटनेस टेस्ट पास कर वापस मैदान पर कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाना।

संजू अब BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी चोट की जांच करवाएंगे, जहां स्पोर्ट्स साइंस विंग द्वारा उनका फिटनेस टेस्ट होगा। अगर उन्हें हरी झंडी मिलती है, तो वह फिर से कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका में लौट सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ है और पूरा फैनबेस यही दुआ कर रहा है कि संजू वापसी करें।